Indian Railway ticket booking: क्या आपने कभी सोचा है कि आपके टिकट कैंसिल कराने से रेलवे को कितनी कमाई होती है? रेलवे को 2017 से 2020 के दौरान टिकटों के कैंसिल कराने से काटी गई रकम से 4,684 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। यही नहीं यदि इसमें वेटिंग लिस्ट में शामिल टिकटों को कैंसल न कराने पर काटी गई रकम को भी जोड़ लें तो यह आंकड़ा 9,000 करोड़ रुपये है। यदि आप भी टिकट कैंसिल कराने पर होने वाले नुकसान से परेशान हैं तो आपके लिए ये रेलवे के नियम पढ़ना जरूरी है। आइए, जानते हैं कब कितने पैसे काट लेता है रेलवे…
अनारक्षित टिकट: यदि आपने यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट लिया है और फिर प्लान बदल जाता है तो रेलवे आपसे इसके लिए 30 रुपये का चार्ज वसूलेगा।
स्लीपर क्लास: यदि आपने स्लीपर क्लास का टिकट लिया है और उसे तुरंत ही कैंसल कराते हैं तो प्रति यात्री 60 रुपये कटेंगे।
दो दिन पहले कैंसिल कराने पर कटेगा इतना चार्ज: यदि आप यात्रा से दो दिन पहले टिकट रद्द कराते हैं तो फिर सेकंड क्लास पर प्रति यात्री 60 रुपये, सेकंड स्लीपर क्लास पर 120 रुपये, थर्ड एसी और इकनॉमी क्लास के लिए 180 रुपये और एसी फर्स्ट क्लास के लिए 200 रुपये कटेंगे। एग्जीक्युटिव क्लास या फर्स्ट एसी टिकट रद्द कराने पर प्रति यात्री 240 रुपये देने होंगे।
48 से 12 घंटों के बीच कैंसिल कराने पर: यदि आप ट्रेन की रवानगी से 48 से 12 घंटों के बीच में टिकट कैंसिल कराते हैं तो प्रति यात्री टिकट का 25 फीसदी हिस्सा रेलवे काट लेता है।
12 से 4 घंटे पहले कैंसिल कराने पर: अगर आप यात्रा से 12 से 4 घंटों के बीच में रद्द कराते हैं तो 50 फीसदी रकम काट ली जाएगी। मान लीजिए कि आपका टिकट 400 रुपये का है और आप उसे कैंसिल कराते हैं तो 200 रुपये ही हाथ लगेंगे।
4 घंटे से भी वक्त रहने पर: यदि ट्रेन का चार्ट तैयार हो गया है, जो उसके रवाना होने से 4 घंटे पहले बनता है तो फिर टिकट कैंसिल कराने पर आपको कोई रिफंड नहीं मिलेगा।
ट्रेन कैंसिल होने पर क्या होगा: मान लीजिए आपने यात्रा के लिए जिस ट्रेन का टिकट कराया था, वह कैंसिल हो जाती है तो पूरी राशि आपके अकाउंट में रिफंड हो जाएगी। इसके लिए टीडीआर फाइल करने की जरूरत नहीं होगी।
तत्काल टिकट पर क्या होगा: यह ध्यान देना बेहद जरूरी है कि किसी भी क्लास का कन्फर्म तत्काल टिकट यदि आपने लिया है तो उसे कैंसिल कराने पर आपको कोई रिफंड नहीं मिलेगा। हालांकि वेटिंग टिकट पर कुछ चार्ज लगेगा और बाकी रकम वापस मिल जाएगी।