इलेक्ट्रॉनिक्स चिप बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम ने कार्यकारी चेयरमैन पॉल जैकब्स ने सोमवार (29 अगस्त) को सैटेलाइट संपर्क परियोजना तथा चिप उत्पादन पर विचार विमर्श के लिए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद तथा दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा से मुलाकात की। आईटी और विधि मंत्री प्रसाद ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘वे वास्तव में यहां अपनी पहुंच बढ़ाने का इरादा रखते हैं। चिप डिजाइन के क्षेत्र में उन्हें काफी अनुभव है। वे भारत में मोबाइल विनिर्माण के विस्तार को लेकर उत्साहित हैं।’ प्रसाद ने कहा, ‘मैंने उनसे भारत के पहाड़ी इलाकों में सैटेलाइट कनेक्टिविटी लाने को भी कहा है। उन्होंने मुझसे कहा कि ये रोमांचक क्षेत्र हैं और चिंता के भी क्षेत्र हैं।’

जैकब्स ने सिन्हा से भी मुलाकात की और वनवेब पर चर्चा की। कंपनी इसे 2019-20 में लाना चाहती है। जैकब्स ने सिन्हा के साथ बैठक के बाद कहा, ‘हमने सैटेलाइट कंपनी वनवेब में निवेश पर भी विचार विमर्श किया, जो 700 से अधिक सैटेलाइट का निर्माण करेगी और इन्हें 2019 और 2020 तक पेश करेगी। इससे देश के ज्यादातर दूरदराज के इलाकों को मोबाइल ब्रॉडबैंड उपलब्ध कराया जाएगा।’ भारत में चिपसेट का उत्पादन शुरू करने के बारे में पूछे जाने पर जैकब्स ने कहा कि क्वालकॉम की चिप विनिर्माताओं के साथ शुरुआती बातचीत हुई है, लेकिन अभी हम ऐसी स्थिति में नहीं पहुंचे हैं जहां उत्पादन का ब्योरा साझा किया जा सके।