Quadrant future tek IPO Allotment Status: क्वाड्रंट फ्यूचर टेक आईपीओ 7 जनवरी से 9 जनवरी के बीच तीन दिन तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ के तहत कंपनी ने 1 करोड़ इक्विटी शेयर का फ्रेश इश्यू जारी किया था। आईपीओ के लिए प्रति शेयर 275 रुपये से 290 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था। इस आईपीओ के लिए लीड बुक-रनिंग मैनेजर Sundae Capital Advisors जबकि Link Intime India Private को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया था।
आज 10 जनवरी को शेयरों के अलॉटमेंट को फाइनल किया जाएगा। कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग BSE और NSE पर 14 जनवरी (मंगलवार) को होने की उम्मीद है।
सोने के भाव में बड़ी गिरावट, जानें दिल्ली-मुंबई-कोलकाता और चेन्नई में आज गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट
Link Intime India पर Quadrant future tek IPO के अलॉटमेंट स्टेटस को चेक करने का तरीका
स्टेप 1
सबसे पहले इश्यू के रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाएं। Link Intime India क्वाड्रंट फ्यूचर टेक आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है। निवेशक यहां कई दूसरे आईपीओ का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
स्टेप 2
इसके बाद वेबपेज पर बांयी तरफ दिए पब्लिक इश्यू सेक्शन पर क्लिक करें। फिर एक नया टैब खुलेगा जिस पर आप मांगी गई जरूरी जानकारी भर सकते हैं।
बजट 2025 में मिलेगी महंगाई से राहत? घरेलू LPG सिलेंडर हो सकता है सस्ता, चल रही बड़ी तैयारी
स्टेप 3
अब नए टैब या स्क्रीन पर कंपनी का नाम और PAN नंबर/एप्लिकेशन नंबर/ client ID/ अकाउंट नंबर एंटर करें।
स्टेप 4
इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5
अब स्क्रीन पर स्टेटस के साथ एक पॉप अप खुलेगा। यहां आप अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर पाएंगे और यह जान पाएंगे कि आपको क्वाड्रंट का आईपीओ मिला है या नहीं। अलॉटमेंट ना होने पर आपक ‘not allotted’ स्टेटस दिखेगा।
NSE पर क्वांड्रंट आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का तरीका
स्टेप 1
NSE की वेबसाइट पर पर जाएं या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
(https://www.nseindia.com/products/dynaContent/equities/ipos/ipo_login.jsp)
स्टेप 2
अब अपना नाम, एड्रेस, पैन नंबर, फोन नंबर जैसी जरूरी जानकारी के साथ NSE पर खुद को रजिस्टर करें।
स्टेप 3
अब पोर्टल पर अपने यूजरआईडी व पासवर्ड के साथ रजिस्टर करें। इसके बाद Quadrant के सिंबल को सिलेक्ट करें और अपना एप्लिकेशन नंबर एंटर करें।
स्टेप 4
इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें। अब आपके सामने स्क्रीन पर अलॉटमेंट स्टेटस से जुड़ी जानकारी आ जाएगी।
Quadrant Future Tek IPO Allotment Status: कौन हैं Anchor investors?
कंपनी ने अपनी एंकर बुक के जरिए इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स से 130.5 करोड़ रुपये के शेयर सिक्यॉर किए। और 290 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 45 लाख शेयर अलॉट किए।
Quadrant Future Tek IPO Allotment Status: क्या करती है ये कंपनी?
क्वाड्रंट फ्यूचर टेक एक टेक-बेस्ड कंपनी है जिसका स्पेशलाइज़ेशन एडवांस्ड ट्रेन कंट्रोल और सिग्नल सिस्टम को डिजाइन करने में है। सितंबर 2015 में शुरु हुई इस कंपनी का फोकस इनोवेशन और क्वॉलिटी पर है। रेलवे प्रोजेक्ट जैसे KAVACH सिस्टम में इसकी अहम भूमिका है। रेलवे ‘कवच’ सिस्टम भारतीय रेलवे की सेफ्टी और क्षमता को बेहतर करने के इरादे से डिजाइन किया गया है।
Quadrant Future Tek IPO GMP
बात करें जीएमपी की तो क्वाड्रंट फ्यूचर टेक आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ग्रे मार्केट में कंपनी के नॉन-लिस्टेड शेयर 480 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। शेयर बाजार में यह आईपीओ 65.52 प्रीमियम पर 190 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ लिस्ट हो सकता है।
Quadrant future tek IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब?
क्वाड्रंट फ्यूचर टेक लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन 185.82 गुना तक बुक हुआ। निवेशकों ने इस आईपीओ को हाथोंहाथ लिया और जमकर सब्सक्राइब किया।
एनएसई (NSE) के मुताबिक, इनिशियल शेयर बिक्री में 57,99,999 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,07,77,29,300 शेयरों के लिए आवेदन हुआ। नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की कैटेगिरी को 254.16 गुना जबकि रिटेल निवेशक कैटेगिरी को 243.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।