सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर महिलाओं को तोहफा देते हुये उनके लिए कार ऋण पर ब्याज दरों में 0.10 फीसदी की कमी करने की घोषणा की है।

बैंक ने शनिवार को बताया कि महिलाओं के लिए कार ऋण पर ब्याज दर 9.85 प्रतिशत से घटाकर 9.75 प्रतिशत कर दी है। इसके साथ ही महिलाओं के लिए 30 वर्षों का आवास ऋण 9.60 प्रतिशत पर देने का ऐलान किया गया है।