अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कई साल के निम्न स्तर पर आ जाने के बीच बिना-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) का दाम 113 रुपए प्रति सिलिंडर घट गया जबकि जेट र्इंधन (एटीएफ) में 4.1 प्रतिशत की कटौती की गई है।
तेल कंपनियों ने आज घोषणा की कि दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत 865 रुपए से घटकर 752 रुपए होगी।
बाजार मूल्य पर बेची जानेवाली रसोई गैस की कीमत में अगस्त के बाद से यह लगातार पांचवीं गिरावट है जिसे लोग 12 सब्सिडीशुदा सिलिंडर का कोटा समाप्त होने के बाद खरीदते हैं।
लगातार पांचवें महीने की कटौती के बीच बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में 170.5 रुपए प्रति सिलिंडर की कटौती हो गई है जिससे कीमत तीन साल के न्यूनतम स्तर पर आ गई।
इसी तरह जेट र्इंधन की कीमत दिल्ली में 2,594.93 रुपए प्रति लीटर या 4.1 प्रतिशत घटकर 59,943 रुपए प्रति किलोलीटर रह गई। यह लगातार पांचवां महीना है जबकि दरों में कटौती हुई।
इससे पहले एक नवंबर को जेट र्इंधन में 7.3 प्रतिशत या 4,987.7 रुपए प्रति किलोलीटर की कटौती की गई थी। अगस्त से जेट र्इंधन में 14.5 प्रतिशत या 10,218.76 रुपए प्रति किलोलीटर की गिरावट आ चुकी है और पिछले तीन साल में पहली बार कीमत 60,000 रुपए प्रति किलोलीटर से नीचे आ गई।
लगभग आधी से अधिक दुनिया के लिए बेंचमार्क श्रेणी ब्रेंट की कीमत घटकर 68.34 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है जो अक्तूबर 2009 से अब तक का न्यूनतम स्तर है। पिछले महीने कीमत में 18 प्रतिशत और 2014 में इसमें 38 प्रतिशत की गिरावट आई।
मुंबई में जेट ईंधन की कीमत आज से 61,695 रुपए प्रति किलोलीटर होगी जो पहले 64,414.98 रुपए प्रति किलोलीटर थी। कीमतों में फर्क स्थानीय बिक्री कर या मूल्यवर्द्धित कर के कारण होता है।
विमानन कंपनी की कुल परिचालन लागत में जेट र्इंधन का योगदान 40 प्रतिशत से अधिक होता है और कीमत में गिरावट से नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनियों का वित्तीय दबाव कम होगा।
जेट र्इंधन में कमी का यात्री किराए पर असर होगा या नहीं इस संबंध में विमानन कंपनियों से फौरन कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी। तीन ईंधन खुदरा विक्रेताओं – आईओसी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प और भारत पेट्रोलियम कॉर्प – ने पिछले महीने औसत अंतरराष्ट्रीय मूल्य के आधार पर जेट ईंधन और गैर सब्सिडीशुदा रसोई गैस की कीमत में संशोधन किया है।
तेल कंपनियों ने कल पेट्रोल की कीमत में 91 पैसा प्रति लीटर और डीजल मूल्य में 84 पैसा प्रति लीटर कटौती की थी। अगस्त से लगातार सातवीं बार कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 63.33 रुपए प्रति लीटर रह गई जो जुलाई की कीमत के मुकाबले 10.27 रुपए प्रति लीटर कम है। डीजल में एक महीने में यह तीसरी कटौती है जिससे इसकी कीमत 52.51 रुपए प्रति लीटर रह गई।
इससे पहले जुलाई में रसोई गैस की कीमत 922.50 रुपए थी और इसके बाद हर महीने कीमत घटती गई।