केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए अहम पेंशन स्कीम प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की तारीख को अब 3 सालों के लिए और बढ़ा दिया है। इस स्कीम में अब 31 मार्च, 2023 निवेश किया जा सकेगा। पहले इस योजना की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2020 ही थी और इसमें विस्तार नहीं किया गया था। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो के महानिदेशक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। इस स्कीम के तहत 60 साल से अधिक आयु के लोग निवेश कर सकते हैं और इस पर 8 फीसदी के करीब ब्याज मिलता है। फिलहाल मंदी के दौर में यह ब्याज काफी अधिक है। इस स्कीम में भारतीय जीवन बीमा निगम के जरिए निवेश किया जा सकता है। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह से इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम के लिए निय़म भी बदले गए हैं। आइए जानते हैं, क्या नए नियम बने हैं…
– वित्त वर्ष 2020-21 में इस स्कीम के तहत 7.40 फीसदी सालाना का ब्याज मिलेगा और उसके बाद प्रतिवर्ष इंटरेस्ट रेट को तय किया जाएगा।
– इस स्कीम के तहत हर साल वित्त वर्ष की शुरुआत में 1 अप्रैल को ब्याज की दर तय की जाएगी। सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम के तहत 7.75 फीसदी ब्याज की लिमिट होगी।
– इस योजना में न्यूनतम 60 साल के वरिष्ठ नागरिक ही निवेश कर सकते हैं। इस योजना में निवेश के लिए अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है। इस योजना में ग्राहक अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।
– इसके ग्राहक भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC को एकमुश्त रकम देकर हर महीने एक तय राशि पेंशन के तौर पर प्राप्त कर सकते हैं।
– 15 लाख पर आपको हर महीने 10 हजार रुपए पेंशन मिलेगी। आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80-सी के तहत इस योजना में जमा की गई राशि पूरी तरह करमुक्त है। लेकिन, जमा की गई राशि से मिलने वाले ब्याज पर पॉलिसी धारक को आयकर देना पड़ेगा।