Post Office Small Savings Schemes : पोस्‍ट ऑफिस की 2 लॉन्ग टर्म निवेश को बढ़ावा देने वाली स्कीम में पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund) और सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) शामिल हैं. दोनों स्कीम की तुलना भी की जा सकती है, क्योंकि बहुत से नियम दोनों में एक समान हैं. मसलन दोनों में निवेशकों को 15 साल तक ​डिपॉजिट करना होता है. दोनों में एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा किया जा सकता है. दोनों टैक्स फ्री स्कीम हैं. वहीं दोनों स्कीम में बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए अकाउंट खुलवा सकते हैं. जानते हें कि अगर आप 15 साल तक निवेश करने के लिए तैयार हैं, तो कौन सा विकल्प बेहतर हो सकता है.

NPS: 30 की उम्र में 50 हजार रुपये है सैलरी, रिटायरमेंट पर भी मिलेगी 50 हजार रुपये पेंशन, साथ ही 50 लाख रुपये इकट्ठा फंड

PPF और SSY के जरूरी नियम

PPF में मौजूदा समय में 7.1 फीसदी सालाना ब्याज है. इस स्कीम में आपको 15 साल निवेश करना है और 15 साल बाद स्कीम मैच्योर होगी. इस अकाउंट में हर साल 1.50 लाख रुपये जमा किया जा सकता है.

SSY में आपको 15 साल तक निवेश करना होता है, जिसके 6 साल बाद यानी 21 साल में यह स्कीम मैच्योर होती है. हालांकि 15 साल बाद आपको इसमें पैसा नहीं जमा करना है. 15 साल बाद क्लोजिंग बैलेंस पर सरकार 6 साल तक ब्याज देती है. स अकाउंट में हर साल 1.50 लाख रुपये जमा किया जा सकता है.

दोनों ही योजनाओं को पोस्‍ट ऑफिस द्वारा संचालित किया जा रहा है. दोनों को बच्चों के नाम से शुरू किया जा सकता है. दोनों में ही आरडी (RD) की तरह अधिकतम लिमिट को मंथली बेसिस पर निवेश किया जा सकता है.

SIP: आपके 19 लाख का निवेश बन गया 1.36 करोड़, 15 साल में सब पर भारी पड़ा इन म्यूचुअल फंड का रिटर्न

पूरी तरह से टैक्स फ्री स्कीम

सुकन्या समृद्धि योजना और पीपीएफ टैक्स फ्री स्कीम है. इन पर EEE यानी तीन अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलता है. पहला इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्शन 80 सी के तहत 1.50 लाख तक सालाना निवेश पर छूट. दूसरा इससे मिलने वाले रिटर्न पर टैक्‍स नहीं लगता. तीसरा मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्‍स फ्री है.

PPF : 15 साल जमा पर रिटर्न

मैक्सिमम एनुअल डिपॉजिट : 1,50,000 रुपये
ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग
15 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 40,68,209 रुपये
कुल निवेश: 22,50,000
ब्याज का फायदा: 18,18,209 रुपये

Compounding : बाजार में जितना रखेंगे धैर्य उतना बनेगा पैसा, करें 10, 15 और 20 साल का रिटर्न कैलकुलेट, दिखेगी कंपाउंडिंग की ताकत

SSY : 15 साल जमा पर रिटर्न

SSY पर ब्याज: 8.2 फीसदी सालाना
मैक्सिमम एनुअल डिपॉजिट : 1.50 लाख रुपये सालाना
15 साल में निवेश: 22,50,000 रुपये
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 69,80 लाख रुपये
ब्‍याज का फायदा: 47.30 लाख रुपये

दोनों स्कीम में कुल निवेश : 22.50 लाख रुपये
रिटर्न में अंतर : करीब 21.10 लाख रुपये
ब्याज में अंतर : करीब 29.10 लाख रुपये