नोटबंदी के बाद क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग बढ़ा है। करीब 37.4 प्रतिशत भारतीय सैलानी बुकिंग और यात्रा के दौरान नकद के मुकाबले ‘प्लास्टिक मनी’ के उपयोग को तरजीह दे रहे हैं। यात्रा डॉट कॉम के जाड़े के सर्वे के अनुसार भारतीय सैलानी अब नकद के मुकाबले क्रेडिट या डेबिट कार्ड के उपयोग को पसंद कर रहे हैं। करीब 37.4 यात्री बुकिंग और यात्रा के दौरान प्लास्टिक मनी के उपयोग को तरजीह दे रहे हैं। पुराने 500 और 1,000 रुपए के नोटों पर प्रतिबंध से 57.9 प्रतिशत यात्री डेस्कटॉप के जरिये बुकिंग कर रहे हैं और एजेंटों के जरिये बुकिंग में उल्लेखनीय कमी आयी है। यात्रा डॉट कॉम के मुख्य परिचालन अधिकारी (बी2सी) शरत धल ने कहा कि नोटबंदी के साथ यात्रा में नकद रहित लेन-देन की प्रवृत्ति बढ़ेगी और यह मध्यम से दीर्घकाल में आनलाइन ट्रैवल एजेंटों के लिये लाभकारी है। यात्रा डॉट कॉम यह सर्वे हर साल करता है। यह सर्वे पोर्टल पर किये गये वास्तविक बुकिंग के आंकड़े के आधार पर किया जाता है।