सार्वजनिक निवेश बोर्ड (पीआइबी) ने भारतीय डाक के 800 करोड़ रुपए के भुगतान बैंक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसे अंतिम मंजूरी के लिए एक महीने के भीतर कैबिनेट के समक्ष रखा जाए। वित्त मंत्रालय के तहत पीआइबी सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के निवेश प्रस्तावों की समीक्षा करता है।
डाक विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पीआइबी की 19 जनवरी को हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। अब पीआइबी की सिफारिशों को अंतिम मंजूरी के लिए कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा।
भारतीय डाक, भुगतान बैंक की स्थापना के लिए विभाग सलाहकार की नियुक्ति की प्रक्रिया के अंतिम चरण में है। उसने छह सलाहकारों के नाम छांटे हैं जिसमें से सिर्फ तीन ने बोली जमा की है।
भारतीय डाक का भुगतान बैंक मुख्य रूप से ग्रामीण, अर्द्धग्रामीण और दूरदराज के बैंकिंग सुविधाआें से वंचित और कम बैंकिंग पहुंच वाले इलाकों पर ध्यान केंद्रित करेगा।

