मंहगाई की मार से जूझ रही जनता को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है। तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल और डीजलों के दामों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी की है। पेट्रोल के दामों में 89 पैसे और डीजल की कीमतों में 86 पैसे की वृद्धि की गई है। इससे पहले 15 अक्टूबर को भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। उस समय पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 1.34 रुपए प्रति लीटर और 2.37 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी। बढ़ी हुई कीमतें आज मध्य रात्रि से लागू होंगी।

