पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शुक्रवार (15 जुलाई) को कटौती की घोषणा की गई है। पेट्रोल 2.25 रुपए प्रति लीटर और डीजल में 42 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। कीमतें शुक्रवार (15 जुलाई) आधी रात से लागू होंगी। इससे पहले 1 जुलाई को पेट्रोल की कीमत में 89 पैसे तो डीजल में 49 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी। जबकि 15 जून को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई थी। यह छह सप्ताह में ईंधन मूल्यों में चौथी बढ़ोतरी थी।