देश के चारों महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। खास बात तो यह है कि एक दिन पहले ही पेट्रोलियम मंत्री के रूप में नए शख्‍स हरदीप सिंह पुरी को इसका कार्यभार सौंपा गया है। वैसे देश के चारों महानगरों में पेट्रोल शतक लगा चुका है। वहीं डीजल शतक के बेहद करीब है। आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा होने के आसार हैं। इसका कारण भी है। क्रूड ऑयल के दाम में लगातार इजाफा। जिसके 80 डॉलर के पार पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।

हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि वो डॉमेस्टिक प्रोडक्‍शन की ओर बढ़ावा देंगे। ताकि ऑयल आयात कम किया जाए और पेट्रोल और डीजल की कीमत को कम किेया जा सके। वैसे हाल ही में रिजर्व बैंक के गवर्नर ने केंद्र सरकार को सलाह दी थी कि‍ उन्‍हें पेट्रोल और डीजल पर से टैक्‍स को कम करना चाहिए। ताकि फ्यूल पर महंगाई को कम किया जा सके। उन्‍होंने यह बात भी कही थी कि फ्यूल पर महंगाई से बाकी क्षेत्रों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है।

पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं : शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सभी महानगरों में बुधवार वाले ही दाम लागू होंगे। आज देश के चारों महानगरों दिल्‍ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्‍नई में पेट्रोल क्रमश: 100.56 रुपए, 100.62 रुपए, 106.59 रुपए और 101.37 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। बीते 38 दिनों में पेट्रोल 10 रुपए से ज्‍यादा महंगा हो चुका है। वहीं डीजल की बात करें तो दिल्‍ली में 89.62 रुपए, कोलकाता में 92.65 रुपए, मुंबई 97.18 रुपए और चेन्‍नई में 94.15 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इन 38 दिनों में डीजल 8 रुपए प्रति लीटर से ज्‍यादा महंगा हो चुका है।

क्‍या बोले पुरी : पेट्रोलियम मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उनका पूरा फोकस घरेलू उत्पादन पर जोर रहेगा। ताकि आयात पर से निर्भरता को कम किया जा सके। क्रूड ऑयल के अलावा नेचुरल फयूल पर फोकस रहेगा। आपको बता दें क‍ि मौजूदा समय में सरकार के सामने महंगाई पर काबू पाने की सबसे बड़ी चुनौती है। जिसके लिए पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती करना काफी जरूरी है।