अगर आप भी बिटकॉइन यूजर हैं और उसी में खरीदारी करने के इच्छुक हैं, तो इसके लिए क्रिप्टो एक्सचेंज और क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट यूनोकॉइन ने इंडियन यूजर्स के लिए खास ऑफर दिया है। यूनोकॉइन के यूजर्स अब बिटकॉइन की मदद से रोज यूज होने वाले प्रोडक्ट्स को खरीद पाएंगे। यानी अगर आप कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं उसके लिए आपको कैश देने की जरुरत नहीं है, इसके लिए आपको सिर्फ बिटकॉइन ही देना होगा। यूनोकॉइन के अनुसार बिटकॉइन से खरीदारी वाउचर के माध्यम से होगी। पहले यूजर को बिटकॉइन से वाउचर खरीदना होगा उसके बाद उस वाउचर का यूज आप खरीदारी में कर सकते हैं। आप उस वाउचर को गिफ्ट देने के काम में भी यूज कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार वाउचर की रेंज 100 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक की तय की गई है। इसके लिए 90 ब्रांड्स को एंगेज किया गया है, जिसमें डोमिनोज पिज्जा, कैफे कॉफी डे, बस्किन रॉबिन्स, हिमालया, प्रेस्टीज आदि शामिल हैं। क्रिप्टोकरेंसी से कंज्यूमर आइटम्स खरीदने की पेशकश केवल केवाईसी वेरिफाइड ग्राहकों के लिए ही होगी।
इस तरह से पा सकते हैं वाउचर : – सबसे पहले आपको यूनोकॉइन ऐप पर लॉगइन करना होगा।
– वहां से आपको बीटीसी पेज पर जाना होगा और मोर सेक्शन में जाकर शॉप बटन पर क्लिक करना होगा।
– यहां पर उन ब्रंड के बारे में जानकारी दी गई है, जिनके लिए वाउचर खरीदे जा सकते हैं।
– आप जिस ब्रांड से शॉपिंग करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें और और ऐप में वाउचर को रुपए मूल्य में खरीदे।
– वाउचर हासिल करने के बाद उतनी ही राशि क्रिप्टो वॉलेट से बिटकॉइन के तौर पर काटी जाएगी।
– बाद में यूजर को वाउचर कोड भेजा जाएगा, जिसका यूज प्रोडक्ट को खरीदने में हो सकेगा।
गिफ्ट में दे सकते हैं गिफ्ट वाउचर : इन ई-वाउचर्स को आप गिफ्ट के रूप में भी दे सकते हैं। इसके लिए आपको वाउचर इन्फॉरमेशन को इलेक्ट्रॉनिक तरीक से देना होगा। इसकी प्रिंट कॉपी भी दी जा सकती है। आपको बता दें कि बिटकॉइन दुनिया की सबसे बडी क्रिप्टोकरेंसी है। मौजूदा समय में बिटकॉइन की कीमत 34.10 लाख रुपए है।

