विप्रो देश की बड़ी आईटी कंपनियों में से एक है, जिसे खुद देश के बड़े दानवीरों में से एक अजीम प्रेमजी ने खड़ा किया था। बीते एक दशक में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को बड़ा फायदा पहुंचाया है। आंकड़ों पर बात करें तो कंपनी ने 10 सालों में 410 फीसदी का रिटर्न दिया है। यानी इस दौरान निवेशकों को करीब 5 गुना का फायदा हुआ है। आइए आपको आंकड़ों में समझाने का प्रयास करते हैं कि अजीम प्रेमजी की इस कंपनी ने निवेशकों को किस तरह से मालामाल किया है।

दशक में 5 गुना रिटर्न
विप्रो ने एक दशक में करीब पांच गुना का रिटर्न दिया है। वास्‍तव में 2 सितंबर 2011 को कंपनी का शेयर प्राइस नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर 125.38 रुपए पर था जो आज 639.50 रुपए के साथ उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गया। यानी कंपनी के शेयरों में बीते एक दकश में 410 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में करीब 5 गुना की तेजी देखने को मिली है।

एक लाख रुपए के 5 लाख से ज्‍यादा
कंपनी ने दशक में निवेशकों को मालामाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अगर किसी ने कंपनी के शेयरों में लांग टर्म इंवेस्‍टमेंट के लिहाज से 125.38 रुपए के लिहाल से एक लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसे 797 शेयर मिले होंगे। जिनकी वैल्‍यू 639.50 रुपए के हिसाब से आज के दिन 5.10 लाख रुपए हो चुकी होगी। जोकि एक बड़ा रिटर्न है।

कोरोना काल में देखने को मिली बड़ी तेजी
वहीं बात कोरोना काल की करें तो निवेशकों को अच्‍छा रिस्‍पांस देखने को मिला है। कंपनी का शेयर 3 अप्रैल 2020 को 180 रुपए पर था। ऐसे में देखा जाए तो इस दौरान कंपनी ने निवेशकों को 255 फीसदी का रिटर्न दिया है। बीते एक साल में यह रिटर्न 133.43 फीसदी पर आ चु‍का है। जबकि इस साल 8 महीनों में कंपनी का रिटर्न 60 फीसदी से ज्‍यादा का रहा है।

एक्‍सपर्ट की राय से करें निवेश
हम यहां पर आपको किसी भी कंपनी के शेयरों में निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। इसके लिए आपको सेबी से रजिस्‍टर्ड एक्‍सपर्ट के पास जाना होगा। उसी की सलाह से आपको निवेश करने की जरुरत है ताकि आपका निवेश और रुपया दोनों सुरक्षित रह सकें।