एलन मस्‍क क्रि‍प्‍टोकरेंसी के दीवाने हैं। बिटकॉइन को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने वालों में से एक एलन मस्‍क को इथेरियम और डॉगेकॉइन भी काफी पंसद है। जबकि इन दोनों की कीमतें काफी कम है। कम कीमत होने बावजूद एलन मस्‍क को इन दोनों में दिलचस्‍पी उनके रिटर्न रेश्‍यो से है, जोकि इस साल बिटकॉइन के मुकाबले काफी ज्‍यादा है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर इन तीनों ने इस साल निवेशकों कितना रिटर्न दिया है।

बिटकॉइन से करते हैं शुरुआत : बिटकॉइन ने इस साल काफी उतार चढाव देखे हैं। जहां अप्रैल में बिटकॉइन के दाम करीब 65 हजार डॉलर पर पहुंच गए थे। वहीं दो महीने के बाद इसके बाद 30 हजार डॉलर पर पहुंचे थे। लेकिन कुछ दिनों में बिटकॉइन की कीमत में रिकवरी देखने को मिल रही है। अगर बात आज की करें तो करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 46,624 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि इस साल बिटकॉइन का रिटर्न 60 फीसदी पर पहुंच गया है।

इथेरियम में रिटर्न बिटकॉइन से काफी ज्‍यादा : वहीं इथेरियम दुनिया की सबसे महंगी क्रि‍प्‍टोकरेंसी भले ही हो, लेकिन बिटकॉइन के मुकाबले काफी सस्‍ती है। उसके बाद भी इथेरियम का रिटर्न रेश्‍यो बिटाकॉइन के मुकाबले काफी बेहतर है। आंकडों पर बात करें तो कुछ महीने पहले इथेरियम के दाम 2 हजार डॉलर भी नहीं थे जो आज 3200 डॉलर से ज्‍यादा हो गए हैं। बात आज की करें तो करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 3237.40 डॉलर पर कारोबार कर रही है। जबकि इस साल इथेरियम ने 335 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल चुका है।

डॉगेकॉइन में दिखा रिकॉर्ड रिटर्न : इस जिस क्रि‍प्‍टोकरेंसी ने सबसे ज्‍यादा छलांग लगाई है वो और कोई नहीं, बल्कि डॉगेकॉइन। इसका कारण एलन मस्‍क। जो आज समय में उनकी पंसदीदा क्रि‍प्‍टोकरेंसी में से एक बन चुकी है। उसका कारण उसका रिटर्न रेश्‍यो इस साल दआज तक 5760 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। अगर बात आज की करें तो डॉगेकॉइन की कीमत में 4 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और उसके दाम 0.277661 डॉलर पर चल रहे हैं।