इस साल की शुरुआत से ही शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य सूचकांक निफ्टी 50 में 11.49 फीसदी की जबकि सेंसेक्स में 11.6 फीसदी की गिरावट हुई है। इसके साथ ही स्मॉल कैप इंडेक्स भी साल की शुरुआत से अब तक 17 फीसदी तक फिसल गया है, लेकिन बाजार में कुछ ऐसे भी शेयर हैं, जिन्होंने निवेशकों को इस दौरान 100 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। मार्च 2022 के शेयर होल्डिंग पेटर्न के मुताबिक इन 6 में से 5 शेयरों में विदेशी निवेशकों ने भी अपनी हिस्सेदारी में बढ़ोतरी की है। आइए जानते हैं उन शेयरों के नाम….
चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 2022 की शुरुआत के बाद से अब तक निवेशकों को 235 फीसदी का रिटर्न दिया है। 31 दिसंबर 2021 को इस शेयर का भाव 103 रुपए था, जो 15 जून 2022 को बढ़कर 344 रुपए प्रति शेयर हो गया। फिलहाल यह शेयर अपने 52 हफ्तों की ऊंचाई से 18 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है। इस कंपनी का मार्केट कैप 5,119 करोड़ रुपए है।
मंगलौर रिफायनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड ने 2022 की शुरुआत से अब तक निवेशकों को 138 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस साल की शुरुआत में शेयर का भाव 43 रुपए था, जो 15 जून 2022 तक बढ़कर 103 रुपए हो गया है। मौजूदा समय में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 18,034 करोड़ रुपए है।
बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने इस साल की शुरुआत से अब तक निवेशकों को 122 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। 31 दिसंबर, 2021 को इस शेयर का भाव 95 रुपए था जो 15 जून 2022 तक बढ़कर 211 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया। मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 4,329 करोड़ रुपए का है।
वाडीलाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भी इस साल की शुरुआत से अब तक निवेशकों को 115 फीसदी का रिटर्न दिया है। 31 दिसंबर 2021 को इस शेयर का भाव 910 रुपए प्रति शेयर था जो 15 जून 2022 तक बढ़कर 1952 प्रति शेयर हो गया। इस कंपनी का मार्केट कैप 1403 करोड़ रुपए है।
भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने भी 2022 की शुरुआत के बाद से अब तक निवेशकों को 106 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इस साल की शुरुआत में शेयर का भाव 321 रुपए प्रति शेयर था, जो 15 जून 2022 तक बढ़कर 806 रुपए प्रति शेयर हो गया। मौजूदा समय में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14780 करोड़ रुपए है।
मिर्जा इंटरनेशनल लिमिटेड ने इस साल की शुरुआत से अब तक निवेशकों को 105 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। 31 दिसंबर 2021 को इस शेयर का भाव 126 रुपए था जो बढ़कर 258 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया है। मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट के 3104 करोड़ रुपए है।