क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट में बीते कुछ दिनों से बिटकॉइन में तेजी का माहौल बना हुआ है। अगर बात बिटकॉइन की करें तो हालि‍या तेजी की वजह से निवेशकों का निवेश इस करीब-करीब डबल हो चुका है। कारोबारी सत्र के दौरान बिटकॉइन इस साल 98 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दे चुका है। इथेरियम में कंपैरेटिवली 375 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर डॉगेकॉइन के दाम इस साल 4600 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दे चुका है। आइए आपको भी बताते हैं कि इन तीनों के ही आंकड़े किस तरह के देखने को मिल रहे हैं।

डॉगेकॉइन ने 4600 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न
पहले बात डॉगेकॉइन की करें तो इस साल एलन मस्‍क की इस कॉइन पर कुछ ज्‍यादा ही मेहरबानी देखने को मिली है। जिसकी वजह से निवेशकों का रुझान भी इस कॉइन की ओर गया है। इस साल यानी 2021 में डॉगेकॉइन ने इथेरियम और बिटकॉइन के मुकाबले जबरदस्‍त रिटर्न दिया है। कॉइन डेस्‍ट एक्‍सचेंज से मिले आंकड़ों के अलुसार डॉगेकॉइन से निवेशकों 4600 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिला है। मौजूदा समय यानी भारतीय समय के अनुसार दोपहर एक बजे डॉगेकॉइन करीब 5 फीसदी की गिरावट के साथ 0.226089 डॉलर पर कारोबार कर रहा था।

इथेरियम में देखने को मिली 375 फीसदी की तेजी
भले ही आज इथेरियम के दाम 3500 डॉलर से नीचे आ गए हों, लेकिन इस साल इथेरियम ने निवेशकों को मालामाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आंकड़ों के अनुसार इथेरियम ने 2021 में 375 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर बात आज की करें तो दोपहर एक बजे इथेरियम के दाम 3485 डॉलर पर कारोबार कर रहे थे। जबकि 2 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल रही थी। बीते 24 घंटे में इथेरियम के दाम 3600 डॉलर के पार भी पहुंच गए थे। बीते एक साल में इथेरियम के दाम 4379.11 डॉलर पर भी पहुंच गए थे। जोकि कॉइन का ऑल टाइम हाई भी है।

बिटकॉइन ने निवेशकों को पैसा किया डबल
रुपया डबल हो गया, कहने में कितना अच्‍छा लगता है, लेकिन फीसदी में देखें तो यह सि‍र्फ 100 फीसदी ही है। जी हां, आज कारोबारी सत्र के दौरान बिटकॉइन का इस साल का रिटर्न 98 फीसदी से ऊपर चला गया। मतलब साफ है कि निवेशकों का रुपया करीब करीब डबल हो गया है। मौजूदा समय में यानी दोपहर एक बजे बिटकॉइन के दाम 57260 डॉलर पर कारोबार कर रहे हैं। जबकि बीते 24 घंटे में यही दाम 57800 डॉलर के पार चले गए थे। आपको बता दें क‍ि इस साल बिटकॉइन की कीमत करीब 65 हजार डॉलर पर पहुंच गई थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में यह लेवल पार हो जाएगा।

इन क्रिप्‍टोकरेंसी ने भी दिया है मोटा रिटर्न

क्रिप्‍टोकरेंसी मौजूदा दाम (डॉलर में) इस साल रिटर्न (फीसदी में)
एक्‍सआरपी 1.10 3941.10394
पोलकाडॉट33.37359
स्‍टेलार0.333715161
चेनलिंक 24.37 11724.37117
यूनीस्‍वैप 23.07 466.1223.07466.12

एलन मस्‍क को हुआ जबरदस्‍त फायदा
एलन मस्‍क दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्‍ति हैं। एलन मस्‍क की नेटवर्थ में इजाफा करने में जितना योगदान टेस्‍ला के शेयरों का रहा है। उतना ही क्रिप्‍टो‍करेंसी की कीमत में इजाफे का भी रहा है। एलन मस्‍क का बिटकॉइन के साथ इथेरियम और डॉगेकॉइन में भारी भरकम निवेश है। इनकी कीमत में इजाफा होने से एलन मस्‍क की नेटवर्थ पर भी काफी असर देखने को मिलता है। मौजूदा समय में एलन मस्‍क की नेटवर्थ 224 अरब डॉलर पर है।