शेयर बाजार के निवेशक को अच्छा रिटर्न पाने के लिए काफी धर्य रखने की जरुरत होती है। अगर किसी निवेशक के पास पर्याप्त धैर्य नहीं है तो उसे निवेश नहीं करना चाहिए। वास्तव में धैर्य रखने से आपको अच्छे रिटर्न मिलने की उम्मीद ज्यादा होती है। ऐसा ही एक स्टॉक सामने आया है जिसने बीते पांच साल में 40 गुना का रिटर्न दिया है। इस स्टॉक का नाम है क्वालिटी फार्मा। 28 सितंबर 2016 को कंपनी का शेयर 21.75 रुपए पर था जो एक अक्टूबर को 878.90 रुपए पर आ गया। बीएसईउ पर इस दौरान कंपनी के शेयरों में 4 हजार फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
एक महीने से लेकर पांच तक जबरदस्त रिटर्न
इस स्टॉक ने पिछले एक महीने में 110 फीसदी का रिटर्न दिया है। बीएसई से मिले आंकड़ों के अनुसार एक महीने पहले का कंपनी का शेयर 419.90 रुपए था जो आज 878.90 रुपए हो गया। वहीं 6 महीने में कंपनी का शेयर 54 रुपए से 878.90 रुपए यानी 1530 फीसदी का रिटर्न हासिल किया है। एक साल पहले कंपनी का शेयर 61 रुपए था। इस तरह से कंपनी के शेयर में करीब 1340 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पिछले 5 वर्षों में क्वालिटी फार्मा का शेयर 21.75 रुपए से बढ़कर 878.90 रुपए पर पहुंच गया है। इसका मतलब यह है कि इस दौरान कंपनी के शेयर में करीब 3940 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
पांच साल में बना दिया करोड़पति
इस कंपनी के निवेशक पांच साल में करोड़पति बन गए हैं। अगर किसी ने पांच साल पहले 21.75 रुपए के हिसाब से 3 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू आज के समय में 1.20 करोड़ रुपए हो गई होती। वहीं एक साल में किसी निवेशक 3 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू 43 लाख रुपए से ज्यादा हो गई होगी।
कल लगा था 5 फीसदी का अपर सर्किट
अगर बात शुक्रवार की करें तो कंपनी के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा था। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ ओपन हुआ, जिसके बाद कंपनी के शेयर 878.90 रुपए पर आ गए। जो बाजार बंद होने तक रहे। यही कंपनी का ऑलटाइम हाई भी है। जानकारों की मानें तो कंपनी का मार्केट कैप 1000 करोड़ रुपए के पार जा सकता है।