बीते कुछ समय से ग्रीन एनर्जी को लेकर काफी बातें हो रही हैं, मुकेश अंबानी से लेकर गौतम अडानी और टाटा ग्रुप तक इसमें बड़े निवेश की घोषणा कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ग्रीन एनर्जी की कुछ ऐसी भी कंपनियां हैं, जिन्होंने निवेशकों को जमकर कमाने का मौका दे रही हैं। उन्होंने निवेशकों का पैसा 42 गुना तक बढ़ा दिया है। ऐसी ही कंपनी हैं जिसका नाम है गीता रिन्यूएबल एनर्जी। जिसका शेयर साल पहले 6 रुपए से भी कम पर था, जो मौजूदा समय में 230 रुपए के पार चला गया है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर ने बीते एक साल में करीब 42 गुना का रिटर्न दिया है।
बीते पांच कारोबारी सत्रों में लगाया 5 फीसदी का अपर सर्किट
इस मल्टीबैगर स्टॉक के शेयर प्राइस हिस्ट्री के अनुसार, पिछले सप्ताह सभी 5 कारोबारी सत्रों में इस शेयर ने 5 फीसदी का अपर सर्किट मारा है, इस अवधि में 21.50 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। 2021 का मल्टीबैगर स्टॉक पिछले एक महीने में 88.20 रुपए से 233.50 रुपए तक बढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 165 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसी तरह, पिछले 6 महीनों में, यह ऊर्जा स्टॉक 29.40 रुपए से बढ़कर 233.50 रुपए प्रति शेयर पर आ गया है तो यानी दस दौरान कंपनी ने निवेशकों को लगभग 695 फीसदी का रिटर्न दिया है।
एक साल में 42 गुना का रिटर्न
इसी तरह इस यह मल्टीबैगर स्टॉक 7.36 रुपए से ढ़कर 233.50 रुपए हो गया है, इसका मतलब है कि इस साल कंपनी का शेयर लगभग 3230 फीसदी तक की वृद्धि देखने को मिली है। यह मल्टीबैगर स्टॉक बीएसई पर 13 अक्टूबर 2020 को 5.52 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ था, जबकि यह बीएसई पर 14 अक्टूबर 2021 को 233.50 रुपए पर बंद हुआ था। इसका मतलब है कि पिछले एक साल में लगभग 42 गुना या 4130 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।
एक लाख के बन गए 42 लाख रुपए
गीता रिन्यूएबल एनर्जी के शेयर प्राइस हिस्ट्री से संकेत लेते हुए, यदि एक निवेशक ने एक सप्ताह पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू आज 1.21 लाख रुपए हो गई होती। अगर निवेशक ने एक महीने पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू आज 2.65 लाख रुपए हो चुकी होती। इसी तरह, अगर निवेशक ने 6 महीने पहले इस काउंटर में 1 लाख का निवेश किया होता और आज वो 7.95 लाख हो जाता। इसी तरह, अगर निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 5.52 प्रति शेयर पर गीता रिन्यूएबल एनर्जी के शेयर खरीदने के लिए 1 लाख का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू मौजूदा समय में 42.30 लाख रुपए हो गई होती।
