सरकार जून 2021 के महंगाई भत्ते का ऐलान कर सकती है, जिसके तीन फीसदी का इजाफा हो सकता है। ऐसे में कुल महंगाई भत्ता 28 फीसदी से 31 फीसदी हो सकता है। फैसला होता है तो 18 हजार बेसिक पाने वाले की सैलरी में सालाना 30 हजार रुपए तक का इजाफा हो सकता है। अब देखना यह है कि आखिर सरकार इसका ऐलान कब करती है। एसीपीआई की रिपोर्ट के आधार पर महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दोनों में 3 फीसदी के इजाफे का अनुमान लगाया गया है।
सरकार कभी भी कर सकती है ऐलान
जानकारों की मानें तो एसीपीआई की रिपोर्ट के बाद अब कभी महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का ऐलान कर सकती है। सरकार को जून 2021 के डीए का ऐलान करना है। जिसमें तीन फीसदी का इजाफा देखने को मिल सकता है। अगर ऐसा होता है केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की कमाई में इजाफा देखने को मिल सकता है। जानकारों की मानें तो एआईसीपीआई की जो रिपोर्ट सामने आई है उससे साफ है कि महंगाई भत्ते और राहत में 3 फीसदी का इजाफा तय है।
इतने लोगों को फायदा
जानकारी के अनुसार अगर सरकार ऐलान करती है तो इससे 50 लाख से ज्यादा स्थाई केंद्र सरकार के कर्मचारी और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। आपको बता दें कि जनवरी 2020 में डीए में 4 फीसदी, फिर जून 2020 में 3 फीसदी और जनवरी 2021 में 4 फीसदी की वृद्धि की गई थी। अब इन तीन किस्तों का भुगतान कर दिया गया है। एआईसीपीआई के आंकड़ों के मुताबिक, 7वें वेतन आयोग के तहत जून 2021 में डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद की जा रही है। अगर ऐसा होता है तो कुल डीए बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा, जिसका भुगतान सितंबर के वेतन के साथ किया जा सकता है।
कितनी बढ़ सकती है सैलरी
अब अगर जून में महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई तो कुल डीए 31 फीसदी हो जाएगा। अब 18,000 रुपए के मूल वेतन पर कुल वार्षिक महंगाई भत्ता 66,960 रुपए होगा। लेकिन अंतर की बात करें तो वेतन में सालाना बढ़ोतरी 30,240 रुपए होगी। जानिए कैसे ।
- कर्मचारी का मूल वेतन 18 हजार रुपए
- अनुमानित महंगाई भत्ता (31 फीसदी) 5580 रुपए प्रति माह
- पुराना महंगाई भत्ता (17 फीसदी) 3060 रुपए प्रति माह
- अंतर की गणना करें: 5580-3060 = 2520 रुपए प्रति माह
- वार्षिक वेतन में वृद्धि 2520X12 = 30,240 रुपए प्रति वर्ष