शेयर बाजार रुपया बनाने का एक ऐसा जरिया है जिसमें बड़ा रिटर्न होने के साथ रिस्‍क भी बड़ा है। कुछ लोग इसमें निवेश कर अपने आपको कंगाल बना लेते हैं तो कुछ समझदारी से निवेश कर करोड़ों रुपए बना लेते हैं। वो भी काफी कम समय में। इतना अच्‍छा रिटर्न तो म्‍यूचुअल फंड और एसआईपी में भी देखने को नहीं मिलता है। आज हम आपको ऐसे ही एक स्‍टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं।

वास्‍तव में बीएसई में रजिस्‍टर्ड केमिकल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी कंपनी दीपक निट्राइट ने बीते दस सालों में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इस कंपनी के शेयरों ने 2011 से अब तक 108 गुना का रिटर्न दिया है। उस दौरान किसी ने भी एक लाख रुपए का निवेश किया होगा वो आज एक करोड़ रुपए से ज्‍यादा मालिक बन गया होगा। आइए आपको भी बताते हैं इस कंपनी के शेयरों के आंकड़े बीएसई पर किस तरह से देखने को मिल रहे हैं।

कंपनी ने दिया बंपर रिटर्न : देश की केमिकल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी दीपक निट्राइट ने 2011 के बाद से अब तक 10000 गुना से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है। आंकडों पर नजर दौड़ाएं तो 10 साल पहले 8 जुलाई 2011 को कंपनी का शेयर प्राइस 18.50 रुपए देखने को मिला था। जो आज 13 जुलाई को 1952 रुपए पर कारोबार कर रहा है। यानी इन दस सालों में कंपनी ने अपने निवेशकों को 10,867 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसका मतलब यह हुआ कि कंपनी निवेशकों को 108 गुना से ज्‍यादा का रिटर्न हासिल हुआ है। सेपरसेंट का रिटर्न दिया है. यानी 108 गुना रिटर्न निवेशकों को हासिल हुआ है।

एक लाख रुपए के बन गए करोड़ : अगर किसी ने भी आज से 10 साल पहले दीपक निट्राइट के शेयरों में 10 हजार रुपए का निवेश्‍या किया होता तो आज उसकी वैल्‍यू 10 लाख रुपए हो चुकी होती। वहीं अगर एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू 1.05 करोड़ रुपए से ज्‍यादा हो चुकी होती। यानी कंपनी के शेयरों ने इस दौरान अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया होता।

आख‍िर क्‍या है जानकारों की राय : मिंट की रिपोर्ट में दीपक नि‍ट्राइट पर अपनी राय देते एसएमएसी ग्‍लोबल सिक्‍योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट मुदित गोयल के अनुसार 11 फरवरी, 2021 कंपनी के शेयरों ने 1000 रुपए का लेवल पार किया है तब से अब तक इसमें लगातार तेजी देखने को मिल रही है। आने वाले एक महीने में इसकी कीमत 2040 से 2100 रुपए तक पहुंचने के आसार है। वहीं 1800 रुपए के साथ स्‍टॉपलॉस ले सकते हैं।