शेयर बाजार में आज भी कई शेयर ऐसे हैं, जिनकी कीम 50 रुपए भी नहीं है, लेकिन उनका रिटर्न 700 फीसदी से ज्यादा है और वो भी सालाना नहीं बल्कि कुछ महीनों का। आज हम आपको ऐसी ही एक कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 105 दिन सानी साडे तीन महीनों में 777 फीसदी या 10 गुना से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस कंपनी का नाम स्टील स्ट्रीप इंफ्रसट्रक्चर है।
अप्रैल के आखिरी सप्ताह में इस कंपनी के शेयर की कीमत 4 रुपए भी नहीं थी। उसके बाद से कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिली है। आज भी कंपनी के शेयरों में करीब 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में कंपनी के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किस तरह के आंकडे देखने को मिल रहे हैं।
साडे तीन महीनों में 777 फीसदी का रिटर्न : 26 अप्रैल 2021 को कंपनी का शेयर प्राइस 3.69 रुपए था। जो आज बढकर 32.35 रुपए तक पहुंच गया। यानी इस दौरान कंपनी का शेयर प्राइस 777 फीसदी तक बढा है। इसका मतलब यह है कि स्टील स्ट्रिप इंफ्रसट्रक्चर में करीब 10 गुना की तेजी देखने को मिली है। जानकारों की मानें जो आने वाले दिनों में कंपनी के शेयर में और ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है।
एक लाख के बन गए पौने 9 लाख रुपए : इन महीनों में कंपनी के छोटे निवेशकों को बडा फायदा हुआ है। अगर किसी ने 3.69 रुपए के हिसाब से 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसे 27100 शेयर मिले होंगे। जिनकी वैल्यू आज की डेट में 8.76 लाख रुपए हो चुकी है। अगर बात पिछले पांच दिनों की करें तो एक लाख रुपए के 1.21 लाख रुपए का फायदा हो चुका है। जबकि एक महीने में कंपनी के शेयर ले 162 फीसदी का रिटर्न दिया है।
क्या है आज का हाल : अगर बात आज की करें तो कंपनी के शेयरों की शुरुआत करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 32.35 रुपए के साथ हुई थी। जबकि कंपनी का शेयर आज 31.35 रुपए पर बंद हुआ है। सोमवार को कंपनी का शेयर 30.85 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ था।