कोरोना काल में आर्थिक संकट को दूर करने के लिए पर्सनल लोन का महत्‍व काफी बढ गया है। अपने संकट को दूर करने के लिए लोग पर्सनल लोन इसलिए भी ले रहे हैं, क्‍योंकि इसे अवेल करना काफी आसान हो गया है। बस आपका क्रेडिट स्‍कोर ठीक होना चाहिए। जिसके बाद आपको पर्सनल लोन आसानी से मिल सकता है।

बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां पर्सनल लोन ऑफर करती हैं। जानकारों की मानें तो पर्सनल लोन लेते वक्त कुछ बातों का ध्‍यान रखना काफी जरूरी है। जिसमें इंट्रस्‍ट रेट और प्रोसेसिंग फीस प्रमुख है। जहां प्रोसेसिंग फीस का भुगतान लोन लेते वक्त सिर्फ एक बार करना होता है। वहीं पर्सनल लोन के ब्‍याज का भुगतान आपको पूरे लोन टेन्‍योर तक करना होता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखि‍र कौन सा बैंक 5 साल के 5 लाख रुपए के पर्सनल लोन पर कितना ब्‍याज और प्रोसेसिंग फीस ले रहा है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया : मौजूदा समय में एसबीआई की ओर पर्सनल लोन की ब्याज दर 9.60 फीसदी से 13.85 फीसदी सालाना है। बैंक प्रोसेसिंग फीस के रूप में लोन राशि का 1.5 फीसदी है, जो अधिकतम 15000 रुपए है। अगर आपने 5 साल के लिए 5 लाख रुपए के लोन पर आपको 10,525 रुपए से लेकर 11,595 रुपए तक की ईएमआई चुकानी होगी।

सिटी बैंक : इस बैंक में पर्सनल लोन की ब्‍याज दर 9.99 फीसदी से लेकर 16.49 फीसदी तक सालाना है। बैंक प्रोसेसिंग फीस के रूप में लोन अमाउंट का 3 फीसदी लेता है। अगर आपने 5 साल के लिए 5 लाख रुपये का लोन लिया है तो आपको 10621 से 12290 रुपए तक की ईएमआई देनी होगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा : यहां आपको पर्सनल लोन पर 10 फीसदी से लेकर 15.60 फीसदी तक सालाना ब्‍याज देना पड रहा है। प्रोसेसिंग फीसदी भी 1000 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक है। अगर आपने 5 साल के लिए 5 लाख रुपए का लोन लिया है तो आपको हर महीने 10624-12053 रुपए तक की ईएमआई चुकानी होगी।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक : बैंक की ओर ब्‍याज दर 10.49 फीसदी सालाना से शुरू हो रही है। वहीं बैंक प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 3.5 फीसदी तक ले रहा है। अगर आपने 5 साल के लिए 5 लाख रुपए का लोन लिया तो आपको 10809 रुपए की ईएमआई चुकानी होगी।

एचडीएफसी बैंक : यहां पर बैंक आपको पर्सनल लोन 10.50 फीसदी से लेकर 21 फीसदी के सालाना ब्‍याज पर दे रहे हैं। वहीं प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 2.5 फीसदी और अधिकतम 25000 रुपए है। अगर आपने 5 साल के लिए 5 लाख रुपए का लोन लिया तो आपको 10747 से लेकर 13527 रुपए तक की ईएमआई चुकानी होगी।