एलन मस्क बिटकॉइन के कितने बडे दीवाने हैं यह किसी से छिपी नहीं है। वहीं दूसरी ओर इथेरियम भी एलन मस्क की पसंदीदा करेंसीज में से एक है। आज दोनों ही निवेशकों की जमकर कमाई करा रही है। दोनों की कीमत में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट कैप में तेजी देखने को मिली है।
आपको बता दें कि बिटकॉइन और इथेरियम दोनों में एलन मस्क की बडी होल्डिंग हैं। जिसकी वजह से दोनों को एलन मस्क काफी सपोर्ट करते हुए दिखाई देते हैं। वैसे आज बिटकॉइन कारोबारी सत्र के दौरान 41 हजार डॉलर के आंकडों को पार कर गया था। जबकि इथेरियम भी 2700 डॉलर से ज्यादा पर कारोबार कर रहा था। आइए आपको भी बताते हैं कि दोनों और बाकी क्रिप्टोकरेंसीज का क्या हाल चल रहा है।
बिटकॉइन की कीमत में तेजी : आज बिटकॉइन की कीमत में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में बिटकॉइन के दाम 6.39 फीसदी की तेजी के साथ 40584.34 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान बिटकॉइन के दाम 41337 डॉलर पर भी चले गए थे। आपको बता दें कि बीते सत्र के मुकाबले बिटकॉइन करीब 2400 डॉलर की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इस साल बिटकॉइल में 39 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है।
इथेरियम की कीमत में भी इजाफा : वहीं दूसरी ओर इथेरियम की बात करें तो उसमें भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में इथेरियम 4 फीसदी की तेजी के साथ 2745.40 डॉलर पर कारोबार कर रही है। जबकि आज इथेरियम 2844 डॉलर के लेवल को भी पार कर लिया था। पिछले सत्र के मुकाबले इथेरियम एक साल में 270.79 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है।
दूसरी क्रिप्टोकरेंसी की कहानी : अगर बात दूसरी क्रिप्टीकरेंसी की बात करें तो एक्सआरपी 2.37 फीसदी के इजाफे के साथ 0.731042 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि कारडानो में 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 1.37 डॉलर पर है। स्टेलार की कीमत में 1.09 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।