एसआईपी या यूं कहें कि सिस्‍टमैटिक इंवेस्‍टमेंट प्‍लान रिकरिंग डिपॉजिट की तरह होता है। जिसमें आपको एक फि‍क्‍स्‍ड टाइम के लिए हर महीने मामूली रकम जमा करनी होती है। इसमें आप 500 रुपए के मिनिमम अमाउंट से भी शुरुआत कर सकते हैं। एसआईपी से होने वाले फायदे से आप फाइनेंशियल टारगेट को पूरा सकते हैं। जिसमें रिटायरमेंट प्‍लानिंग, शादी, घर, कार खरीदना, हायर एजुकेशन आदि की योजनाओं को पूरा कि‍या जा सकता है।

केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड देश की दूसरी सबसे पुराना एसेट मैनेज्‍मेंट फर्म है। इसे कैनबैंक म्यूचुअल फंड के रूप में 1993 में स्थापित किया गया था। केनरा बैंक ने 2007 में रोबेको कंपनी के साथ एक ज्‍वाइंट वेंचर बनाया और म्यूचुअल फंड का नाम बदलकर केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड कर दिया गया। यह अब 9 लाख से अधिक निवेशकों के फंड का मैनेज करता है। आज हम आपके सामने कैनरा रोबेको फंड हाउस के पांच म्‍यूचुअल फंड का जिक्र करेंगे, जिनमें आप रोज 333 रुपए का निवेश कर 3 साल में 6 लाख रुपए से ज्‍यादा के मालिक बन सकते हैं।

केनरा रोबेको इक्विटी टैक्स सेवर फंड : – केनरा रोबेको इक्विटी टैक्स सेवर डायरेक्ट-ग्रोथ का एयूएम 2,343 करोड़ रुपए है।
– फंड का फी रेश्‍यो 0.75 फीसदी है, जो कि अधिकतर अन्य ईएलएसएस फंडों द्वारा लगाए गए एक्‍सपेंस रेश्‍यो से कम है।
– 5 अगस्त 2021 तक फंड का एनएवी 200.86 है।
– केनरा रोबेको इक्विटी टैक्स सेवर डायरेक्ट की 1 साल की ग्रोथ रेट 58.30 फीसदी है।
– फंड की स्थापना के बाद से इसने औसतन 16.95 फीसदी एनुअल रिटर्न दिया है।
– इस फंड में कम से कम 500 रुपए में एसआईसी की शुरुआत की जा सकती है।
– अगर बात आप रोज 333 रुपए यानी महीने की 10 हजार रुपए की करते हैं तो आप 3 साल के बाद 5.73 लाख रुपए के मालिक बन सकते हैं।
– यह फंड उन निवेशकों के लिए है जो कम से कम तीन साल के लिए अपना रुपया निवेश करना चा‍हते हैं और बेहतर रिटर्न के साथ टैक्स सेविंग भी करना चाहते हैं।

केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटीज फंड : केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटीज फंड डायरेक्ट-ग्रोथ फंड कुल 9,633 करोड़ डॉलर की संपत्ति का मैनेज्‍मेंट करता है। फंड का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.64 फीसदी है, जो जो अन्य लार्ज एंड मिडकैप फंडों की तुलना में कम है। पिछले साल केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटीज फंड डायरेक्ट-ग्रोथ का रिटर्न 60.20 फीसदी का देखने को मिला था। इस फंड ने अपनी स्थापना के बाद से प्रति वर्ष औसतन 23.06 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर आप हर महीने 10000 रुपए की एसआईपी करते हैं तो आप तीन साल के बाद इस समय 5.67 लाख रुपए के मालिक बन सकते हैं।

केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड : यह केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड का लार्ज कैप म्यूचुअल फंड स्कीम है। इस फंड को करीब 8 साल 7 महीने हो गए हैं। केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड डायरेक्ट-ग्रोथ का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 3,308 करोड़ रुपए है। फंड का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.42 फीसदी है, जो कि अधिकांश अन्य लार्ज कैप फंडों के मुकाबले बराबर है। अगर आप इस फंड में रोज 333 रुपए यानी महीने में 10 हजार रुपए की एसआईपी करते हैं तो आप 3 साल के बाद 5.53 लाख रुपए के मालिक बन सकते हैं।

केनरा रोबेको इक्विटी हाइब्रिड फंड : यह केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड का एग्रेसिव हाइब्रिड म्यूचुअल फंड प्लान है। फंड कुल 5,636 करोड़ की संपत्ति का मैनेज्‍मेंट करता है। फंड का एक्सपेंस रेशियो 0.67 फीसदी है, जो कि ज्यादातर दूसरे एग्रेसिव हाइब्रिड फंड्स द्वारा चार्ज किए गए एक्सपेंस रेशियो से कम है। फंड में अगर आप तीन साल के लिए हर महीने 10 हजार रुपए का मासिक एसआईपी करता है तो आप 5.1 लाख रुपए के मालिक बन सकते हैं।