म्यूचुअल फंड एसआईपी से आप अपने भविष्य के साथ अपने बच्चों का भी भविष्य संवार सकते हैं। वो भी बेहद कम रुपयों के साथ निवेश करके। इसके लिए बस आपको थोड़ा स्मार्ट बनने की जरुरत होती है। इसके लिए आपको ऐसे म्यूचुअल फंड एसआईपी की जरुरत होती है जिसमें कम रुपयों में शुरुआत कर बेहतर मिल सके। इसके लिए बाजार में काफी एसआईपी मौजूद हैं। बस देरी हैं उन्हें अपने मत मुताबकि पहचान करने की।
अगर आप भी स्मार्ट इंवेस्ट बनकर बड़ा रिटर्न पाना चाहते हैं तो बस 100 रुपए में अपने भविष्य को संवार सकते हैं। जो आपके रिटायरमेंट को सुखदाई तो बनाएगा ही , साथ ही आपके बच्चों को भी नए जीवन की शुरुआत करने में मदद करेगा। अगर आप भी 100 रुपए रोज के हिसाब से निवेश करते हैं तो आने वाले सालों में 2 करोड़ रुपए का निवेश पा सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं कैसे ।
अगर आपकी उम्र 30 साल है तो अगले 30 साल बाद यानी रिटायरमेंट के दिनों में करोड़ों रुपयों का फंड बना सकते हैं। इसके लिए आपको महज 100 रुपयों का निवेश करना होगा। अगले 30 सालों के लिए रकम को निवेश करते रहने फंड में इजाफा होता रहेगा। ऐसी योजनाओं में कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है। जिससे छोटी रकम भी आने वाले सालों में बड़ी रकम दिखाई देती है।
अगर आपको 10 फीसदी का सालाना रिटर्न मिलता है 60 साल की उम्र में आपको 68 लाख रुपए मिलेंगे। अगर रिटर्न 12 फीसदी का हो जाता है तो 1 करोड़ 5 लाख रुपए आपके पास आ जाएंगे। 13 फीसदी के रिटर्न पर 1.32 करोड़, 14 फीसदी के रिटर्न पर 1.66 करोड़ रुपए और 16 फीसदी के रिटर्न पर 2.66 करोड़ रुपए मिल जाते हैं।
मिंट की रिपोर्ट में ट्रांसेंड कंसलटेंट के डायरेक्टर कार्तिक झावेरी कहते हैं कि 30 साल की अवधि के लिए म्यूचुअल फंड एसआईपी करते हैं तो आपको 12 से 16 फीसदी का रिटर्न हासिल होता है। मौजूदा समय से जोड़कर देखें तो यह राशि आपको काफी बड़ी लग रही होगी। लेकिन भविष्य में यह रकम काफी कम है, लेकिन इससे मिलने वाला फंड काफी मोटा होगा।