अगर आपकी उम्र 25 वर्ष है और आप आने वाले 25 सालों में एक ऐसी रकम के मालिक बनना चाहते हैं जिससे आपके रिटायरमेंट के साथ आपके बच्‍चों का फ्यूचर भी संवर जाए तो आपको एक ऐसे इंवेस्‍टमेंट प्लान की ओर जाना होगा ज‍हां कम निवेश के बावजूद अच्‍छा खासा रिटर्न हासिल हो जाए। जी हां, हम सिस्‍टमैटिक इंवेस्‍टमेंट प्‍लान की बात कर रहे हैं। जहां आप अगले 25 सालों में 10 करोड़ रुपए की रकम जमा कर सकते हैं। यानी 25 साल की उम्र से इंवेस्‍टमेंट की शुरुआत करने से 50 साल की उम्र तक आप अपना रिटायरमेंट और बच्‍चों का फ्यूचर दोनों सिक्‍योर कर सकते हैं।

मौजूदा कोरोना के दौर में मौजूदा युवाओं में इंवेस्‍टमेंट के साथसाथ फ्यूचर सिक्‍योर करने की चाहत बढ़ी है। ऐसे में वो एसआईपी की ओर देख रहे हैं। जिसमें रिटर्न अच्‍छा होने के साथ सुरक्ष‍ित भी है। ऐसे में जानकार एसआईपी में शॉर्ट टर्म इंवेस्‍टमेंट नहीं बल्‍क‍ि लांग टर्म इंवेस्‍टमेंट की सलाह देते हैं। जिसमें निवेशकों को ज्‍यादा फायदा मिलता है और लांग टर्म में एक मोटी रकम भी जुड़ जाती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर 25 साल तक लगातार नि‍वेश करने पर 10 करोड़ रुपए फंड कैसे जुटा सकते हैं।

काफी अनुशासन की है जरुरत : जानकारों की मानें तो 50 साल की एज तक 10 करोड़ रुपए अपनी पॉकेट में लाने के लिए काफी आर्थिक अनुशासन की जरुरत है। इसके लिए आपको अपने करियर के शुरुआती सालों से ही निवेश योजना पर ध्‍यान देने की जरुरत है। अगर आप 25 साल की उम्र में निवेश करना शुरु करते हैं वो भी अनुशासन के साथ तो 50 साल की उम्र तक आप 10 करोड़ रुपए के मालिक बन सकते हैं।

इस तरह से करें निवेश : अगर आप 25 साल की उम्र में निवेश करने की योजना बनाते हैं तो आपके लिए इस उम्र में बड़ी रकम प्रति माह निवेश करना थोड़ा टफ होगा। ऐसे में निवेशकों को म्यूचुअल फंड एसआईपी की ओर जाना चाहिए। आप प्रत्‍येक महीने छोटी राश‍ि को निवेश कर लांग टर्म में बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।

प्रत्‍येक वर्ष बढ़ा दें निवेश की राशि : म्‍यूचुअल फंड एसआईपी के थ्रू आप 25 सालों में 10 करोड़ रुपए फंड इकट्ठा कर सकते हैं। लांग टर्म में एसआईपी 12 से 15 फीसदी रिटर्न देता है। ऐसे में जानकार आपको प्रत्‍येक वर्ष अपनी एसआईपी में 10 फीसदी का इजाफा करने की सलाह देते हैं। जिससे आपकी इनकम में इजाफा होगा। इसी तरह से आप मासिक एसआईनी में हर साल 10 फीसदी का इजाफा कर सकते हैं।

कितना पड़ सकता है निवेश : एसआईपी कैलकुलेटर की मानें तो अगर कोई निवेशक 50 साल की एज तक 10 करोड़ रुपए का फंड तैयार करने के लिए 25 साल की उम्र में 12 फीसदी की रिटर्न मानकर एसआईपी शुरू करता है तो उसे मासिक आधार पर लगभग 26,000 रु का निवेश करना होगा। इतना निवेश तब करना होगा जब वे हर साल एसआईपी में 10 फीसदी की बढ़ोतरी करने में सक्षम होगा।

ऐसे कम होगा निवेश : अगर इंवेस्‍टर हर साल एसआईपी में 15 प्रतिशत राशि बढ़ाता है, तो वे 14,750 रु की शुरुआती मासिक एसआईपी से ही अगले 25 सालों में 10.02 करोड़ रुपए की राश‍ि को एकत्र कर सकता है। जिसे करने में निवेशकर्ता को कोई परेशानी भी नहीं होगी और निवेश भी कम होगा।