बाजार में लगातार अच्‍छी तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से म्‍यूफंड में भी अच्‍छा रिटर्न देखने को मिल रहा है। खासकर कोरोना काल में रिटर्न में अच्‍छी तेजी देखने को मिली है। कुछ म्‍यूचुअल फंड ने दोगुना से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है। अगर आपके पास एक मुश्‍त रकम नहीं है तो आप एसएआईपी के माध्‍यम से भी निवेश कर सकते हैं। उससे भी निवेशकों भी काफी फायदा हुआ है।

आपको बता दें एसआईपी में प्रति माह नि‍वेश करना होता है। इसे कभी बंद किया जा सकता है और घटाया और बढ़ाया जा सकता है। अगर आप एसआईपी बंद भी कर देते हैं तब भी आप इंवेस्‍टर बने रहते हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर वो कौरन से म्‍यूचुअल फंड हैं जिसने एक साल में निवेशकों का रुपया दोगुना कर दिया है।

कोटक स्‍मॉलकैप फंड : इस फंड ने एक साल में 122.59 फीसदी का रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है। अगर आपने एक साल पहले इस फंड में एक लाख रुपए का एकमुश्‍त निवेश किया होगा तो उसकी वैल्‍यू आज 2,22,590 रुपए हो गई होगी। वहीं अगर आपने रोज 333 रुपए यानी महीने में 10 हजार रुपए की एसआईपी की होती हो तो एक साल में आपका रुपया 113.85 फीसदी के रिटर्न के साथ निवेश की वैल्यू 1,84,470 रुपए हो गई होगी।

निप्‍पॉन इंडिया स्‍मॉलकैप फंड : इस स्‍कीम ने भी निवेशकों को रिटर्न देने में कोई कसर नहीं छोडी है। इस स्‍कीम ने एक साल में 115.14 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर आपने ने एक साल पहले एक लाख रुपए का एकमुश्‍त निवेश किया होगा तो आपके निवेश की वैल्‍यू के आज के समय में 2,15,145 रुपए हो गई होगी। वहीं दूसरी ओर अगर आपने हर महीने 10 हजार रुपए यानी रोज की करीब 333 रुपए की एसआईपी की होगी तो आपके निवेश की वैल्‍यू 115.65 फीसदी रिटर्न के साथ 1,85,394 रुपए हो गई होगी।

पीजीआईएम इंडिया मिडकैप म्‍यूचुअल फंड : वैसे इस फंड ने बीते एक साल में 100 फीसदी से कम का रिटर्न दिया है। अगर आपने एक साल में एक लाख रुपए का एकमुश्‍त का निवेश किया होता तो 99.12 फीसदी रिटर्न के साथ उसकी वैल्‍यू 1,99,12 रुपए हो गई होगी। अगर बात एसआईपी की करें तो एक साल पहले 10 हजार रुपए यानी रोज 333 रुपए का निवेश किया होगा तो 100.12 फीसदी के रिटर्न के साथ आपके निवेश की वैल्‍यू 1,77,343 रुपए हो जाएगी।