फ्लिपकार्ट के पूर्व सीईओ और को-फाउंडर सचिन बंसल अब ई-कॉमर्स कंपनी से बाहर हो चुके हैं। अब वो देश के बड़े इंवेस्टर्स में एक हैं। जिनमें वो निवेश कर कमाई कर रहे हैं। अब उनका दिल एक ऐसे शेयर पर आया है, जिसमें निवेशकों को एक साल में तीन गुना से ज्यादा कमाई कराई है। एक साल में इस शेयर के दाम 211 फीसदी तक बढ़ गए हैं। उन्होंने दूसरी तिमही में कंपनी के 2 फीसदी से ज्यादा शेयरों में निवेश किया है। आइए आपको भी बताते हैं सचिन बंसल के इंवेस्टमेंट के बारे में और निवेशकों की कमाई के बारे में।
दूसरी तिमाही में खरीदे गए हैं शेयर
मिंट की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में समाप्त सितंबर 2021 तिमाही के लिए संघी इंडस्ट्रीज के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, सचिन बंसल ने 51 लाख शेयर खरीदे हैं, जो कंपनी की कुल जारी चुकता पूंजी का 2.03 फीसदी है। अगर हम कंपनी के जून 2021 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखें, तो व्यक्तिगत शेयरधारकों की सूची में सचिन बंसल का नाम नहीं है। इसका मतलब है कि सचिन बंसल ने ये शेयर वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही के दौरान खरीदे हैं। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि उसने ये सभी शेयर एक बार में खरीदे या कुछ हिस्सों में क्योंकि शेयरधारिता पैटर्न सौदे के विवरण का खुलासा नहीं करता है।
एक साल में 211 फीसदी का रिटर्न
एक साल में कंपनी के रिटर्न की बात करें तो 211 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है। 21 अक्टूबर 2020 में कंपनी का शेयर प्राइस 23 रुपए था जो आज 71.55 रुपए पर पहुंच गया। इसका मतलब यह है कि कंपनी के शेयर ने एक साल में 3 गुना से ज्यादा की कमाई कराई है। जानकारों की मानें तो सचिन बंसल के निवेश से इस शेयर को और मजबूती मिलने की संभावना है।
50 हजार रुपए के बने डेढ़ लाख रुपए
अगर किसी ने निवेशक ने बीते एक साल पहने 23 रुपए के हिसाब से 50 हजार रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू आज डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा हो गई होती। वहीं एक लाख रुपए के निवेश की वैल्यू 3 लाख रुपए से ज्यादा हो गई होगी।
आज भी देखने को मिली तेजी
अगर बात आज की करें तो संघी इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3.58 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद कंपनी का शेयर 69.35 रुपए पर बंद हुआ। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 71.55 रुपए के साथ दिन के हाई पर भी पहुंचा। आपको बता दें कि अगस्त के महीने में कंपनी का शेयर 84.70 रुपए के साथ 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गया था।