पोस्ट ऑफिस का पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक लांग टर्म इंवेस्टमेंट हैं। इसका मेच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है। वैसे आप इस पीरियड को को पांच पांच साल के लिए और बढ़ा सकते हैं। पीपीएफ स्कीम में सालाना 7.1 फीसदी का ब्याज मिलने के साथ आपको कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है। आप इसमें एक साल में 1.5 लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं। यहां पर आपका पूरा रुपया सुरक्षित रहता है और गारंटीड रिटर्न मिलता है। खास बात तो ये है कि इसमें आपकी जमा की गई 1.5 लाख रुपए की रकम टैक्स फ्री होती है।
करोड़पति बना सकती है पोस्ट ऑफिस की स्कीम
जो निवेशक शेयर बाजार का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं उनके लिए पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम सबसे माकूल है। इसमें लंबी अवधि में निवेश कर लखपति ही नहीं बल्कि करोड़पति भी बन सकते हैं। इसमें भी म्यूचुअल फंड एसआईपी की तरह आपको अनुशासित तरीके से निवेश करना होगा। अगर आप ऐसा करेंगे तो 25 साल में आपके निवेश की वैल्यू करोड़ रुपए हो जाएगी। जानकार कहते हैं कि वैसे तो पीपीएफ की मैच्योरिटी 15 साल में पूरी हो जाती है, लेकिन आपको 5 साल के लिए दो बार स्कीम बढ़ाना चाहिए। यानी 15 साल के बाद 10 साल के लिए स्कीम को एक्सटेंड कर देनी चाहिए। ताकि रकम को करोड़ तक पहुंचने में मदद मिल सके।
15 साल तक निवेश करने पर
अगर आप 15 साल यानी मेच्योरिटी तक निवेश करते हैं तो आपको कितना निवेश करना होगा और ब्याज के हिसाब से आपको कितना मिलेगा आइए बताते हैं।
- एक दिन में 416 रुपए, अधिकतम मंथली 12500 रुपए और सालना 1.5 लाख रुपए जमा करना होगा।
- 7.1 फीसदी के सालाना ब्याज से आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलेगा।
- आपका कुल निवेश 15 साल के बाद 22.50 लाख रुपए होगा।
- जिस पर आपको ब्याज 18.18 लाख रुपए हो जाएगी।
- आपकी कुल रकम 40.68 लाख रुपए हो जाएगी।
अगर 25 साल तक करते हैं निवेश
अगर आप मेच्योरिटी पीरियड से आगे 5-5 साल यानी 10 साल स्कीम को एक्सटेंड करते हैं तो आपको अपनी रकम एक करोड़ तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। आइए आपको भी बताते हैं कैसे
- एक दिन में 416 रुपए, अधिकतम मंथली 12500 रुपए और सालना 1.5 लाख रुपए जमा करना होगा।
- 7.1 फीसदी के सालाना ब्याज से आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलेगा।
- आपका कुल निवेश 25 साल के बाद 37.50 लाख रुपए होगा।
- जिस पर आपको ब्याज 65.58 लाख रुपए हो जाएगी।
- आपकी कुल रकम 1.03 करोड़ रुपए हो जाएगी।