भारत में क्रिप्टोकरेंसी का क्रेज बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से इसमें निवेश करने वालों की संख्या में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं भारत में क्रिप्टोकरेंसी फ्यूचर भी अच्छा देखने को मिल रहा है। इसका ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला है। अब बॉलीवुड में भी क्रिप्टोकरेंसी की एंट्री हो गई है। रैपर रफ्तार बॉलीवुड के ऐसे पहले कलाकार बन गए हैं जिन्होंने किसी शो के लिए क्रिप्टोकरेंसी एक्सेप्ट की है। यह शो जुलाई में होने वाला है।
जानकारी के अनुसार यह एक वर्चुअल शो है, जिसके लिए रैपर रफ्तार ने क्रिप्टोकरंसी एक्सेप्ट की है। जोकि जुलाई के दूसरे सप्ताह में आयोजित होने वाला हैफ करीब 60 मिनट के लिए होने वाला यह प्रोग्राम कनाडा, ओटावा में 100 लोगों की एक निजी सभा के लिए होगा। रैपर के लंबे समय से बिजनेस पार्टनर और मैनेजर अंकित खन्ना क्रिप्टोकरंसी के ट्रांजेक्शन में अहम भूमिका निभाते रहे हैं।
आपको बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन तकनीक को पहले ही इंटरनेशनल सिंगर्स और कलाकारों ने अपना लिया है। 50 सेंट, मारिया केरी, जी–इज़ी, सिया, फॉल आउट बॉय, बैकस्ट्रीट बॉयज़ और लाना डेल रे जैसे वैश्विक कलाकारों की ओर से शो के लिए क्रिप्टोकरेंसी ली जा रही है। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से दुनिया की सबसे बड़ी वर्चुअल करेंसी बिटक्वाइन में गिरावट देखने को मिल रही है।
बिटक्वाइन के दाम में गिरावट : बिटक्वाइन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। बीते चार दिनों में बिटक्वाइन की कीमत में करीब 6000 डॉलर यानी 4.50 लाख रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है। बीते 24 घंटों में बिटक्वाइन ने 35169 डॉलर का लो मारा है। जबकि चार दिन पहले बिटक्वाइन के दाम 41000 डॉलर के पर पहुंच गए थे। मौजूदा समय में बिटक्वाइन 3.71 फीसदी की गिरावट के साथ 36169 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।
दुनिया की बाकी करेंसी का हाल : वहीं बात दुनिया की बाकी वर्चुअल करेंसी बात करें तो इथेरियम की कीमत में भी गिरावट देखने को मिल रही है। 3.37 फीसदी की गिरावट के साथ 2254.65 डॉलर कारोबार कर रहा है। वहीं कारडानो 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ 1.44 डॉलर पर है। जबकि डोजेक्वाइन 2.35 फीसदी की गिरावट के साथ 0.296105 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।
