टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू और पीवी सिंधु के बाद मेन हॉकी टीम ने ब्रांज मेडल अपने नाम कर लिया है। अभी कुछ और खिलाडी पदक लाने की कतार में हैं। ऐसे में कई राज्यों ने विजेता खिलाडयिों को अवॉर्ड देने की घोषणा की है। वहीं एक क्रिप्टो एक्सचेंज ने भी विजेता खिलाडियों को क्रिप्टो एसआईपी अवॉर्ड देने को कहा है। जिसकी शुरूआत दो लाख रुपए से हो सकती है।
यह घोषणा क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Bitbns की ओर से Bitcoin SIP अवॉर्ड देने की घोषणा की है। विजेता प्लेयर्स एक्सचेंज पर लाखों रुपयों की क्रिप्टोकरेंसी एसआईपी खोल पाएंगे। गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाडियों के लिए यह राशि 2 लाख रुपए, सिल्वर मेडल वालों के लिए एक लाख और ब्रांज मेडल जीतने वाले खिलाडियों के लिए यह राशि 50 हजार रुपए रखी गई है।
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की ओर से इसकी शुरुआत मीराबाई चानू और बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु से करेगी। जहां चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता है तो पीवी सिंधु ब्रांज मेडल अपने नाम किया है। पीवी सिंधु देश की पहली ऐसी ओलंपियन भी बन गई हैं ओलंपिक खेलों में इंडीविजुअली दो मेडल अपने नाम किए हैं। अवॉर्ड की यह रकम मेडल जीतने वाले खिलाडियों को ऑटो क्रेडिट होगी। प्लेयर्स बाद में केवाईसी कंप्लीट कराने के बाद इसमें एक्सेस कर सकेंगे।
एसआईपी की समस सीमा को 3 से 5 साल रखा गया है। Bitbns के सीईओ गौरव डहाके के अनुसार बिटकॉइन और एथेरियम ने बीते एक दशक में सबसे शानदार रिटर्न दिया है। जिसमें हम अपने पदक विजेताओं को भी शामिल करना चाहते हैं। Bitbns की शुरुआत 2017 में हुई थी और इसके 30 लाख से ज्यादा यूजर हैं। कंपनी bitdroplet, बिटकॉइन में एसआईपी, क्रिप्टो के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफआईपी जैसे प्रॉडक्ट्स ऑफर करती है।