Mutual Fund SIP निवेशकों के लिए कमाई और सेविंग करने का आसान तरीका बन गया है। खासकर उन निवेशकों के लिए जो मोटी रकम निवेश नहीं कर सकते हैं। ऐसे में छोटी छोटी रकम हर महीने एसआईपी के थ्रू निवेश कर लंबी अवधि में मोट कमाइ कर सकते हैं। आज हम ऐसे ही में कुछ ब्लूचिप बेस्ड इक्विटी म्यूचुअल फंड का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने 5 सालों में लोगों की जमकर कमाई कराई है। खास बात तो ये है कि इन म्यूचुअल फंड में आप 100 रुपए से 1000 रुपए तक की प्रति माह की एसआईपी कर सकते हैं।
एक्सिस ब्लूचिप फंड
इस फंड की शुरुआत जनवरी 2013 में हुई थी। तब से इस फंड ने 331.27 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि सालाना रिटर्न 18.05 फीसदी का देखने को मिला है। अगर बात एसआईपी करें तो 1000 रुपए प्रति माह की एसआईपी के जरिए साल में 12 हजार रुपए का निवेश और 5 साल में 60 हजार रुपए का निवेश करेंगे। जिससे आपको 23.7 फीसदी के सालाना रिटर्न के साथ 1,07,981 रुपए मिलेंगे। अगर आपने एकमुश्त 10 हजार रुपए का निवेश किया होता तो पांच के सालाना 19.96 फीसदी के रिटर्न के हिसाब से आपको करीब 24,864 रुपए मिलते।
कैनरा रोबेक्को ब्लूचिप इक्विटी फंड
इस फंड की शुरूआत करीब 11 साल पहले हुई थी। जिसने तब 328 फीसदी का कुल रिटर्न दिया है। जबकि सालाना रिटर्न करीब 14 फीसदी का देखने को मिला है। अगर बात एसआईपी की करें तो 5 साल के लिए अगर आप एक हजार रुपए महीने का निवेश करेंगे तो निवेशित रकम 60 हजार रुपए हो जाएगी। जो आपको 22.61 फीसदी के सालाना रिटर्न के हिसाब से 105172.21 रुपए देगी। अगर आपने इस फंड में 10 हजार रुपए एक मुश्त जमा किया होता तो 17.35 फीसदी के सालाना रिटर्न के हिसाब से 22273.70 रुपए का रिटर्न देगा। यानी इस दौरान निवेशक को कुल 122.74 फीसदी का रिटर्न देगा।
मिराए असेट इमरजिंग ब्लूचिप फंड
इस फंड की शुरूआज अगस्त 2010 हुई थी। जिसके बाद से अब तक यह फंड कुल 900 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। इसका मतलब फंड ने सालाना 22.63 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी फंड ने 5 साल के लिए 10 हजार रुपए का एकमुश्त निवेश किया है तो 25,422.40 रुपए मिलेंगे। इसका मतलब है कि निवेशक को कुल 154.22% फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं बात एसआईपी की बात तो 5 साल के लिए 1000 रुपए की मिनिमम एसआईपी करने 60000 हजार रुपए निवेश करेंगे जो आपको 26.48 फीसदी के सालाना रिटर्न के साथ 115414 रुपए मिल जाएंगे।