मार्च 2020 से शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इंफ्रा शेयरों में इस अच्छी तेजी देखने को मिली है। स्वाभाविक रूप से, ऐसे शेयरों में विशेष रूप से निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड ने शानदार रिटर्न दिया है। वैल्यू रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार पिछले एक साल में शीर्ष पांच योजनाओं ने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। इंफ्रास्ट्रक्चर फंड मुख्य रूप से पॉवर, कंस्ट्रक्शन, कैपिटल गुड्स और मेटल सेगमेंट की कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं। ये फंड जोखिम भरे हैं और एंट्री और एग्जिट के लिए समय की आवश्यकता होती है। साथ ही, उनके डायरेक्ट प्लान भी हाई एक्सपेंडिचर रेश्यो वाले होते हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर वो कौन से इंफ्रा फंड हैं जिन्होंने निवेशकों का रुपया डबल कर दिया है।
क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड
क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने पिछले एक साल में 118 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। यह कैटेगरी चार्ट में सबसे ऊपर है। इस योजना का फंड साइज केवल 85 करोड़ रुपए है और इसकी डायरेक्ट प्लान स्कीम का एक्सपेंडिचर रेश्यो 2.15 फीसदी है। इसकी शीर्ष होल्डिंग्स में मुख्य रूप से जाने-माने लार्ज-कैप नाम शामिल हैं, हालांकि यह मिडकैप में भी निवेश करता है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड पिछले एक साल में 108.6 फीसदी रिटर्न दिया है। 1,680 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ यह इस श्रेणी की सबसे बड़ी योजना है। इसका डायरेक्ट प्लान एक्सपेंस रेशियो के तौर पर 1.74 फीसदी चार्ज करता है। फंड के पोर्टफोलियो में पावर, एनर्जी, कंस्ट्रक्शन और फाइनेंशियल स्टॉक प्रमुख रूप से शामिल हैं। फंड की लगभग 61 प्रतिशत संपत्ति लार्ज-कैप शेयरों में निवेश की जाती है, जबकि शेष राशि मिड और स्मॉल-कैप में लगाई जाती है।
आईडीएफसी इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड
आईडीएफसी इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेशक पिछले एक साल में 104.8 फीसदी रिटर्न हासिल कर चुके हैं। फंड का निर्माण, सीमेंट, बिजली और ऊर्जा कंपनियों में बड़ा निवेश है। यह 650 करोड़ रुपए की संपत्ति का प्रबंधन करता है। व्यय अनुपात 1.25 फीसदी पर अपेक्षाकृत कम है। पोर्टफोलियो में मिड और स्मॉल-कैप शेयरों का दबदबा है, जिसमें लगभग दो-तिहाई होल्डिंग्स हैं।
एचएसबीसी इंफ्रास्ट्रक्चर इक्विटी फंड
एचएसबीसी इंफ्रास्ट्रक्चर इक्विटी फंड ने पिछले एक साल में करीब 102 फीसदी रिटर्न दिया है। यह 112 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ अपेक्षाकृत छोटा फंड है। व्यय अनुपात 1.18 फीसदी है।
आदित्य बिड़ला सन लाइफ इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड
आदित्य बिड़ला सन लाइफ इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड पिछले एक साल में 97.4 प्रतिशत के रिटर्न के साथ निवेशकों के पैसे को दोगुना करने से थोड़ा कम रह गया। यह 570 करोड़ रुपए की संपत्ति का प्रबंधन करता है। व्यय अनुपात 1.82 फीसदी है। पोर्टफोलियो में कंस्ट्रक्शन, इंजीनियरिंग, एनर्जी और मेटल शेयरों का प्रमुख स्थान है। फंड की होल्डिंग मुख्य रूप से मिड और स्मॉल-कैप की ओर झुकी हुई है।
सलाहकारों की मदद से करें निवेश
हम इन फंड्स की सिफारिश नहीं कर रहे हैं। सभी थीमैटिक फंडों की तरह, इंफ्रा स्कीम भी अस्थिर और साइक्लिक नेचर की होती हैं। आर्थिक सुधार और सहायक सरकारी नीतियों के साथ अच्छी रैली देखने को मिलती हैं। लेकिन लंबे समय तक खराब प्रदर्शन भी हो सकता है। आपको ऐसी योजनाओं में केवल छोटी रकम का निवेश करना चाहिए। एक सलाहकार की मदद लें।