म्‍यूचुअल फंड में रिटर्न और रिस्‍क दोनों पैरालल चलते हैं। इसलिए जो लोग म्‍यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो उन्‍हें रिटर्न भी मोटा मिलता है और नुकसान भी होता है। अगर बात बीते एक साल की करें तो इक्‍व‍िटी मार्केट ने शानदार रिटर्न दिया। जिसकी वजह से इक्‍वि‍टी म्‍यूचुअल फंड ने निवेशकों को मालामाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कुछ म्‍यूचुअल फंड ने निवेशकों के रुपयों को डबल से ज्‍यादा कर दिया है। वहीं एसआईपी से भी निवेशकों को भी काफी अच्‍छा रिटर्न मिला है। आज हम आपको ऐसे ही म्‍यूचुअल फंड के बारे में बताने ता रहे हैं, जिन्‍होंने बीते एक साल में 100 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दिया है।

आईसीआईसीआई प्रु टेक्‍नोलॉजी फंड

  • इस फंड ने एक साल में 114 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है।
  • पिछले एक साल में किया गया एक लाख के एकमुश्‍त निवेश आज 2.15 लाख रुपए हो गया है।
  • अगर आपने 10 हजार रुपए प्रति की एसआईपी की है तो निवेश राशि‍ 1.20 रुपए हो गई होगी।
  • जिसकी वैल्‍यू एक साल में 1.84 लाख रुपए हो गई है।

क्‍वांट इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड

  • इस फंड ने निवेशकों को 114 फीसदी से ज्‍यादा सालाना रिटर्न दिया है।
  • पिछले एक साल में इस फंड में 1 लाख रुपए एकमुश्‍त निवेश की वैल्‍यू 2.15 लाख रुपए हो गई है।
  • SIP के जरिए 10,000 रुपए मासिक निवेश 1.81 लाख रुपए हो गया है।

क्वांट स्मॉल कैप फंड

  • इस फंड ने बीते एक साल में सबसे ज्‍यादा 124 फीसदी से ज्‍यादा सालाना रिटर्न दिया है।
  • पिछले एक साल में इस फंड में 1 लाख रुपए एकमुश्‍त निवेश की वैल्‍यू 2.25 लाख रुपये हो गई है।
  • वहीं 10 हजार रुपए की मंथली एसआईपी की वैल्‍यू 1.90 लाख रुपए हो गया है।

आईसीआईसीआई प्रु कमोडिटी फंड

  • फंड ने निवेशकों को 123 फीसदी से ज्‍यादा सालाना रिटर्न दिया है।
  • पिछले एक साल में इस फंड में 1 लाख रुपए एकमुश्‍त निवेश की वैल्‍यू 2.24 लाख रुपए हो गई है।
  • वहीं एसआईपी के जरिए महीने में 10,000 रुपए यानी रोज के के 333 रुपए का निवेश 1.87 लाख रुपए हो गया है।