अपने बच्‍चों की भविष्‍य की चिंता उनके पैदा होने से शुरू हो जाती है। खासकर फ्यूचर में बच्‍चों को किसी तरह की आर्थि‍क परेशानी से ना गुजरना पड़े। उनकी पढ़ाई और शादी में किसी तरह की कोई अड़चन ना आए। वहीं दूसरी ओर अगर वो अपना काम शुरू करना चाहें तो आराम से कर सकें। इसके लिए पेरेंट्स को उनके बचपन से प्‍लानिंग करनी होगी। इन सभी लक्ष्‍यों को सिर्फ म्‍यूचुअल फंड से ही पूरा किया जा सकता है। बच्‍चों के नाम से म्‍यूचुअल फंड की शुरूआत कर 20 साल के बाद उनकी अध‍िकतर ख्‍वाहिशों को आन पूरा कर सकते हैं। ऐसे ही हम आपको कुछ म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने जा रहे हैं, जिनमें निवेश कर अपने बच्‍चों के भविष्‍य को सुरक्षि‍त कर सकते हैं।

एचडीएफसी चिल्ड्रेंस गिफ्ट फंड
एचडीएफसी चिल्ड्रेंस गिफ्ट फंड की शुरुआज 2 मार्च 2001 को हुई थी। जिसके बाद से इस फंड ने 16.68 फीसदी के हिसाब से सालाना रिटर्न दिया है। अगर बात एब्‍स्‍यूट रिटर्न की करें तो 2345.37 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है। इसका मतलब है कि एक लाख रुपए का एकमुश्‍त निवेश 20 साल में 25.58 रुपए हो चुका है। अगर किसी ने 20 सालों के लिए 10 हजार रुपए महीने की एसआईपी की होती तो उसकी वैल्‍यू आज 1.55 करोड़ रुपए हो गई होती। इस म्‍यूचुअल फंड में आप 5000 रुपए एकमुश्‍त और 500 रुपए एसआईसी से शुरूआत कर सकते हैं।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल चाइल्ड केयर फंड
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल चाइल्ड केयर फंड की बात करें तो इसकी शुरुआत 31 अगस्‍त 2001 को हुई थी। जब से लेकर अब तक य‍ह फंड 15.90 फीसदी के हिसाब से सालाना रिटर्न दे चुका है। अगर बात एब्‍सल्‍यूट रिटर्न की बात करें तो 1856.40 देखने को मिला है। अगर किसी निवेशक ने अपने बच्‍चे के लिए 20 साल पहले 1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता तो उसकी वैल्‍यू आज करीब 20.71 लाख रुपए हो गई होती। अगर 10,000 रुपए की मंथली एसआईपी के तहत निवेश किया होता तो आज उसकी 1.22 करोड़ रुपए हो गई होती। इस स्‍कीम में मिनिमम एकमुश्‍त निवेश 5,000 रुपए और एसआईपी निवेश 100 रुपए है।

यूटीआई चिल्‍ड्रेन्‍स केयर फंड
यूटीआई चिल्‍ड्रेन्‍स केयर फंड की शुरुआत 12 जुलाई 1993 को हुई थी। तब से इस फंड ने 11 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। अगर बात एब्‍सल्‍यूट रिटर्न की बात करें तो य‍ह रिटर्न करीब 151 फीसदी का देखने को मिला है। यहां पिछले 20 साल में 1 लाख का एकमुश्त निवेश की वैल्यू करीब 9.16 लाख रुपए हो गई है। वहीं 10,000 रुपए मंथली एसआईपी की 20 साल में वैल्यू 78.85 लाख रुपए हो चुकी है। इस स्‍कीम में मिनिमम एकमुश्‍त निवेश 1,000 रुपए किया जा सकता है जबकि 500 रुपए मिनिमम एसआईपी के जरिए निवेश किया जा सकता है।

टाटा यंग सिटीजंस फंड
टाटा यंग सिटीजंस फंड 10 जनवरी 1996 को लांच हुआ था। तब से इस फंड ने अब तक 13.40 फीसदी के हिसाब से सालाना रिटर्न दिया है। जबकि एकमुश्‍त रिटर्न की बात करें तो 2461.53 फीसदी का रिटर्न हासिल किया है। अगर किसी निवेशक ले पिछले 20 साल में 1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू करीब 14.76 लाख रुपए हो गई होगी। वहीं 10,000 रुपए मंथली एसआईपी की वैल्‍यू 20 साल में 1.02 करोड़ रुपये हो गई होगी। इस फंड में मिनिमम एकमुश्‍त निवेश 500 रुपए और 150 रुपए एसआईपी के जरिए निवेश किए जा सकते हैं।