पिछले एक साल में ज्यादातर म्यूचुअल फंडों ने बाजार की तेजी पर सवार होकर शानदार रिटर्न दिया है। स्मॉल कैप इक्विटी म्यूचुअल फंड श्रेणी से रिटर्न सबसे अच्छा रहा। कुछ स्मॉल कैप इक्विटी फंड ने 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसलिए, अगर आपने पिछले साल इस बार इन फंडों में पैसा लगाया होता, तो आपका रुपया डबल हो गया होता। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर वो कौन से स्मॉल कैप इक्विटी फंड हैं कि जिन्होंने 100 फीसदी या उससे ज्यादा का रिटर्न दिया है।
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप
8 अक्टूबर 2020 को इस फंड की नेट एसेट वैल्यू 44.63 रुपए था, जबकि 7 अक्टूबर 2021 को यह एसेट वैल्यू 90.59 रुपए पर आ गया था। तो, पिछले साल साल 8 अक्टूबर को किया गया 1 लाख रुपए का निवेश दोगुना होकर 2.01 लाख हो गया होता। पिछले एक साल में फंड ने 101.15 फीसदी का दिया है। इस बीच, किसी निवेशक ने 10,000 रुपए की एसआईपी की होती तो वो बढ़कर बढ़कर 1.69 लाख रुपए हो गया होता।
कोटक स्मॉल कैप
स्मॉल कैप कैटेगरी में इस फंड ने पिछले एक साल में 107.04 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। 8 अक्टूबर 2020 को फंड का एनएवी 88.27 था जो 7 अक्टूबर 2021 को 181.25 रुपए हो गया। इसलिए बीते एक साल में 1 लाख का निवेश बढ़कर 2.07 लाख रुपए हो गया है। वहीं किसी ने इस दौरापन 10 हजार रुपए प्रति माह की एसआईपी की होगी तो वो 1.68 लाख रुपए का एक फंड तैयार करेगा।
क्वांट स्मॉल कैप
इस फंड ने पिछले एक साल में इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। पिछले साल 8 अक्टूबर को फंड का एनएवी 62.37 रुपए था, जो 7 अक्टूबर, 2021 को 135.97 रुपए हो गया। इसका मतलब है कि सिर्फ एक साल में इस फंड में सीधे 119.65 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। अगर किसी निवेशक ने प्रति माह 10,000 रुपए की एसआईपी की होती तो उसकी वैल्यू आज एक साल के बाद 2.20 लाख रुपए हो गई होती।
एक्सपर्ट की सलाह से करें निवेश
म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिम के अधीन होता है। इसलिए म्यूचुअल फंड में निवेश एक्सपर्ट की सलाह से ही करना चाहिए। मौजूदा समय में बाजार में बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है। जिसकी वजह से इक्विटी फंड भी अच्छा रिटर्न दे रहे हैं। जानकार हमेशा म्यूचुअल फंड में लांग टर्म में निवेश करने की सलाह देते हैं।