लोग अपना जीवनयापन करने के लिए व्यापार और नौकरी करते हैं इन्हीं की मदद से आय अर्जित करते हैं। ऐसा देखा गया है कि कुछ लोग अच्छा कमाने के बावजूद भी औसत कमाने वालों के जितने पैसे भी नहीं बचा पाते हैं। वहीं पिछले कुछ सालों में कोरोना जैसी महामारी ने भी लोगों को भलीभांति समझा दिया है कि पैसे बचाना कितना अधिक जरूरी है। आज हम आपको पैसे बचाने के ऐसे तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप अपनी आय को बेहतर तरीके से खर्च कर सकेंगे और पैसों को बचा पाएंगे।

पैसे बचाने के तरीके

अपने खर्चों को दर्ज करें : सबसे पहले आप अपने खर्चों की एक लिस्ट बनाएं और इस लिस्ट में आप अपने रोजमर्रा के खर्चे जैसे राशन पर होने वाला खर्च, गैस बिल, बिजली का बिल और अन्य घरेलू खर्चों को इसमें दर्ज करें। इसके लिए आप अपने मोबाइल में खर्चे दर्ज करने वाले आधुनिक मोबाइल ऐप भी रख सकते हैं जैसे : एक्सपेंसिफाई, पर्सनल कैपिटल, वॉली आदि।

बचत के लिए बजट : पैसे बचाने का यह सबसे आसान और अच्छा तरीका है। इसमें आपको सबसे पहले अपनी आय में से कितना पैसा खर्च करना है यह तय करना है। यहां आपको कोशिश करनी है कि आप अपनी आय में से कम से कम 10 से 15 फ़ीसदी हिस्सा बचत के लिए रखें। इससे आप महीने में ज्यादा खर्च करने से भी बच सकते हैं।

फिजूलखर्ची को रोकें : जैसे जैसे हमारी आय बढ़ती जाती है विलासिता की चीज कब हमारी जरूरत में बदल जाती है यह हमें पता नहीं लगता। उदाहरण के लिए यदि आपकी आय बढ़ जाती है तो आप तुरंत जाकर नया मोबाइल ले लेते हैं। ऐसे में बचत के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने गैर जरूरी खर्चों को कम करें। इन खर्चों को कम करने से बचे पैसों का उपयोग बचत के लिए करें।

बचत का लक्ष्य तय करें : बचत का लक्ष्य जीवन में तय करना बेहद जरूरी होता है। इसके जरिए आप अपने जीवन आने वाले बड़े खर्चों को बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं। इसके किसी अच्छे फाइनेंशियल एडवाइजर से मिलकर अपनी आय के अनुरूप सलाह ले सकते हैं।

दो बैंक खातों का प्रयोग करें: बचत के लिए बेहद जरूरी है कि आप अपना बचत और खर्च का बैंक खाता अलग अलग रखें। इससे आपके खर्चों में कमी आएगी।