Retirement Plan: रिटायरमेंट के बाद जिंदगी कैसी गुजरेगी, इसको लेकर सभी नौकरीपेशा लोगों के मन में चिंता बनी रहती है। नए-नए इंवेस्टमेंट प्लान (Investment Plan) भी आते हैं, जिसमें आप निवेश कर रिटायरमेंट के बाद उसका लाभ उठा सकते हैं। इसी क्रम में एक एन्युटी प्लान है, जिसमें आप एकमुश्त निवेश कर रिटायरमेंट के बाद एक स्थिर इनकम हासिल कर सकते हैं, जिससे आपकी जिंदगी अच्छे तरीके से गुजरे।

क्या है Annuity Plan, जानें

Annuity Plan के अंतर्गत आपको एकमुश्त राशि जमा करनी होती है। इसके बाद आप रिटायरमेंट के बाद हर महीने एक नियमित आय हासिल कर सकते हैं, जिससे आपकी जिंदगी आराम से गुजर सकती है। ये प्लान बीमा कंपनी से खरीदी जाती है।

Annuity Plan चार प्रकार के हैं, जानें

1- डेफर्ड एन्युटी प्लान (Deferred Annuity Plan): इस प्लान में आप नौकरी के दौरान निवेश कर सकते हैं और फिर उसके बाद जब आप रिटायर हो जाते हैं, फिर आप हर महीने एक निश्चित रकम हासिल कर सकते हैं। ये प्लान बीमा कंपनी से खरीदा जा सकता है और इसमें लाइफ कवर प्लान भी आता है।

2- इमीडिएट एन्युटी प्लान (Immediate Annuity Plan): इस प्लान में आप निवेश करने के तुरंत बाद ही पैसे हासिल कर सकते हैं। इस प्लान में भी आपको एकमुश्त राशि जमा करनी होती है और फिर आप महीने, 3 महीने या हर 6 महीने की अवधि (अपने सुविधानुसार) पर एक निश्चित रकम हासिल कर सकते हैं।

3- वैरिएबल एन्युटी प्लान (Variable Annuity Plan): इस प्लान के तहत आपकी कोई रकम तय नहीं होती और हर बीमा कंपनी अपने हिसाब से अलग रकम देती हैं। इस प्लान में रिस्क है क्योंकि इसमें आपकी रकम बीमा कंपनी के बाजार के परफॉर्मेंस पर निर्भर होता है। इसमें आपको फायदा भी हो सकता है और नुकसान भी हो सकता है।

4- फिक्सड एन्युटी प्लान (Fixed Annuity Plan): इस प्लान के तहत आप पूरी अवधि के लिए एक निश्चित रकम तय कर सकते हैं। इसके साथ ही इसका समय भी फिक्स है। Nomini को इस प्लान में लगातार पैसा नहीं मिलता बल्कि उसे व्यक्ति के मरने के बाद एक फिक्स रकम मिलता है।

एन्युटी प्लान को बदल सकते हैं

डेफर्ड एन्युटी को इमीडिएट एन्युटी में या फिर इमीडिएट एन्युटी को डेफर्ड एन्युटी में भी बदल सकते हैं। आप इसे बीमा कंपनी से ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं।