एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम का पूरा जोर ऐसे प्‍लान लाने पर है जिससे आपका फ्यूचर सिक्‍योर रहने के साथ हर महीने आपको कुछ ना कुछ मिलता रहे। खासकर रिटायरमेंट के बाद। ऐसी योजनाओं को आप पेंशन प्‍लान भी बोल सकते हैं। जी हां एलआईसी की सरल पेंशन योजना इसी कैटेगिरी में आती है। जोकि नॉन लिंक्‍ड प्‍लान है। जिसमें आपको सिर्फ एक बार निवेश करने की जरुरत होती है। जिसके बाद पूरी जिंदगी आपको पेंशन की सुविधा मिलती है।

इरडा के अनुसार यह एक इमिजिएट एन्‍यूटी प्‍लान है। इस पॉलिसी में लाइन इंश्‍योरेंस पॉलिसी होल्‍डर्स के लिए एक जैसे नियम और शर्तें शामिल हैं। इस एलआईसी के पॉलिसी होल्‍डर्स दो ऑप्‍शन में से एक एन्युटी को चुना जा सकता है। खास बात तो ये है कि पॉलिसी शुरू होने के 6 महीने के बाद आपको लोन भी मिल सकता है।

यह है फर्स्‍ट ऑप्‍शन : सरल पेंशन योजना के दो ऑप्‍शन है। फर्स्‍ट ऑप्‍शन है Life Annuity With 100 return of purchase price। यह पेंशन सिंगल लाइफ के लिए है, यानी कि पति या पत्नी में से किसी एक से ही पेंशन जुड़ा होगा। जब तक पेंशनधारी जिंदा रहेंगे उन्हें पेंशन मिलनी जारी रहेगी। पॉलिसी होल्‍डर की मौत के बाद पॉलिसी लेने के लिए दिए गए बेस प्रीमियम को उनके नॉमिनी को वापस होगा।

क्‍या है दूसरा ऑप्‍शन : दूसरा है ज्‍वाइंट लाइफ का ऑप्‍शन। जिसमें पति-पत्नी दोनों ज्‍वाइंट होते हैं। इस ऑप्‍शन में पति और पत्‍नी दोनों में से कोई भी जिंदा रहता है उन्‍हें ताउम्र पेंशन मिलती रहती है। जब पति और पत्‍नी दोनों मर जाते हैं तो नॉमिनी को वह बेस प्राइस दे दी जाती है जो पॉलिसी लेते वक्त चुकाई गई थी।

तुरंत भी हो सकती है पेंशन की शुरुआत : इस प्‍लान में आपको प्रीमियम जमा कराने के बाद अगले महीने से पेंशन मिलनी शुरू हो सकती है। जिसे इमीडिएट एन्युटी प्लान भी कहा जाता है। पेंशन होल्‍डर के पास इसका ऑप्‍शन होता है कि वो पेंशन हर महीने, तिमाही, छमाही लेगा या साल भर में एक बार लेगा। जिस भी ऑप्‍शन का सेलेक्‍शन करेगा। उसकी उसी तरह से पेंशन शुरू हो जाएगी।

किस तरह से खरीद सकते हैं पेंशन प्‍लान : इस प्‍लान को ऑफलाइन और ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। पहले ऑनलाइन की बात करें तो http://www.licindia.in पर जाकर इस प्‍लान को बाय कर सकते हैं। प्लान में न्यूनतम एन्युटी 12,000 रुपए प्रति वर्ष रखी गई है। न्यूनतम खरीद मूल्य वार्षिक मोड, चुने गए विकल्प और पॉलिसी लेने वाले की उम्र पर निर्भर करेगा। वहीं मैक्‍सीमम की कोई लिमिट नहीं है। इस स्‍कीम को 40 से 80 साल का कोई व्‍यक्‍त‍ि ले सकता है। मंथली पेंशन पाने के लिए आपको कम से कम 1 हजार रुपए का निवेश अनिवार्य रूप से करना होगा। उसी तरह तिमाही पेंशन के लिए कम से कम एक महीने में 3 हजार का निवेश करना जरूरी होगा।