Mutual Funds News: आपने अकसर टीवी पर म्यूचुअल फंड से जुड़ा एड जरूर देखा होगा, जिसमें साफतौर पर लिखा होता है कि म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले जरूरी दस्तावेजों को पढ़ें। लेकिन निवेश करने से पहले आपने कभी जानने की कोशिश कि आखिर वो कौन से दस्तावेज हैं जो हमें म्यूचुअल फंड निवेश करने से पहले पढ़ने चाहिए। आइए जानते हैं…

किसी भी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश से पहले निवेशक को कंपनियों के ओर से तीन मुख्य दस्तावेज (SID, SIA और KIM) दिए जाते हैं, जिन्हें पढ़ना बेहद जरूरी होता है। इससे निवेशक को स्कीम के बारे में निवेश की पूरी जानकारी मिलती है। इसके साथ इन  दस्तावेजों स्कीम के जोखिम के बारे में भी विस्तार से जानकरी दी जाती है।

SID (Scheme Information Document): SID में निवेशकों को स्कीम के नाम और प्रकार के बारे में बताया जाता है। इसके साथ आपकी ओर से खरीदे गए म्यूचुअल फंड के यूनिट की फेस वैल्यू के बारे में लिखा होता है और इसमें एनएफओ एवं सिड की तारीख के साथ स्कीम का पूरा विवरण होता है। SID में निवेशक को स्कीम के जोखिम के बारे में भी बताया जाता है।

SAI (Statement of Additional Information): इसमें निवेशक के सभी अधिकारों, म्यूचुअल फंड यूनिट के ट्रांसफर एवं ट्रांसमिशन और म्यूचुअल फंड यूनिट को गिरवी रखने की शर्तों के बारे में बताया जाता है।

KIM (Key Information Memorandum): ये दस्तावेज इन दोनों दस्तावेजों में सबसे प्रमुख होता है। किसी भी निवेशक को निवेश करने से पहले इस दस्तावेज को कम से कम एक बार पढ़ना चाहिए। यह SID और SIA का सारांश होता है और दोनों दस्तावेजों की लगभग सभी प्रमुख बातें इसमें लिखी हुई होती हैं।

म्यूचुअल फंड की तरफ बढ़ रहा निवेशकों का आकर्षण

बाजार में उतार चढ़ाव के बावजूद म्यूचुअल फंड पर निवेशकों का भरोसा बना हुआ है। एम्फी की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, म्यूचुअल फंड में मार्च तिमाही में 93 लाख नए खाते खुले थे। इसके साथ देश में कुल म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या बढ़कर 3.2 करोड़ हो गई है।