भारतीय जीवन बीमा निगम निवेश का सबसे सुरक्षि‍त और गरंटीड रिटर्न देने वाला ऑप्‍शन है। आम निवेशक अपने रुपयों को एलआईसी की योजनाओं में निवेश करते हुए दिखाई देते हैं ताकि उनका और उनके परिवार के सदस्‍यों का भविष्‍य आर्थ‍िक रूप से सुरक्षि‍त रह सके। आज हम आपको एलआईसी की ऐसी ही योजना के बारे में बताने जा रहे हैं , जिसका नाम एलआईसी जीवन प्रगति है। जिसमें निवेशक रोज 200 रुपए का निवेश 28 लाख रुपए का फायदा उठा सकते हैं। एलआईसी जीवन प्रगति योजना निवेशकों को डेथ रिस्‍क कवर तो देती ही है साथ में भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण यानी इरडा के नियमों का पालन भी करती है।

कैसे जमा होगा 28 लाख रुपए का फंड : एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी के तहत मैच्‍योरिटी पर 28 लाख रुपए का फंड प्राप्त करने के लिए एक निवेशक को लगभग हर महीने 6000 रुपए यानी हर रोज 200 रुपए जमा करने होते हैं। निवेशक को 20 सालों तक यह निवेश करना होता है। जिसके बाद आपका फंड करीब 28 लाख रुपए का पहुंच जाता है।

और कौन से मिलते हैं फायदे : एलआईसी की इस योजना में मैच्योरिटी पर राशि के अलावा रिस्‍क कवर का बेनिफ‍िट भी मिलता है, जोकि हर पांच साल के बाद बढ़ता रहता है। निवेशकों की मृत्यु के मामले में, नॉमिनेटिड व्यक्ति को न्यूनतम गारंटीड राशि मिलती है जो मैच्‍योरिटी के बाद दी जाती है। नॉमिनेटिड व्यक्तियों को एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी में निवेशक की मृत्यु पर एक बोनस भी दिया जाता है।

कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ : एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी में निवेश 12 साल से ऊपर का कोई भी निवेशक शुरू कर सकते हैं। इस योजना में निवेश करने वाले निवेशकों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है। इसके अलावा, किसी को एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी का लाभ उठाने के लिए न्यूनतम 12 वर्षों के लिए निवेश करना होगा। इस बीच, निवेशक पॉलिसी में अधिकतम 20 वर्षों की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं।