इक्विटी-लिंक्ड सेविंग्स स्कीम या ईएलएसएस एक ओपन-एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड है। ईएलएसएस म्यूचुअल फंड बाजार में कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित स‍िक्‍योरिटीज में निवेश करते हैं। ईएलएसएस म्यूचुअल फंड में निवेश करने से निवेशकों को आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत टैक्‍स बेनिफ‍िट भी मिलता है। आप ईएलएसएस म्यूचुअल फंड में निवेश करके प्रति वर्ष 1.5 लाख रुपए तक बचा सकते हैं।

ध्यान देने वाली बात यह है कि ईएलएसएस म्यूचुअल फंड तीन साल की लॉक-इन टेन्‍योर के साथ आते हैं। यह अवधि धारा 80सी के तहत उपलब्ध अधिकांश अन्य निवेश माध्यमों से कम है। आप भारत में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले ईएलएसएस फंड में निवेश करने के लिए एकमुश्त निवेश कर सकते हैं या एसआईपी शुरू कर सकते हैं। ईएलएसएस म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए एसआईपी की न्यूनतम राशि 500 रुपए है। भारत में ईएलएसएस फंड में निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। आइए आपको भी ऐसे ही कुछ टैक्‍स सेविंग फंड और उनके रिटर्न के बारे में जानकारी देते हैं।

क्वांट टैक्स प्लान डायरेक्ट ग्रोथ
इस फंड ने पिछले तीन साल में 39.44 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। बीते एक साल में 97.24% था। इसने इक्विटी सेगमेंट में अपने बेंचमार्क को लगातार हिट किया है। पिछले एक साल में 97 फीसदी रिटर्न प्रदान करते हुए इस फंड ने इसी तरह के अन्य फंडों से लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है। इस योजना में निवेश करने के लिए आवश्यक न्यूनतम एकमुश्त निवेश राशि 500 रुपए है। इस योजना के लिए आवश्यक न्यूनतम एसआईपी निवेश राशि 500 रुपए है।

मिराए एसेट टैक्स सेवर फंड डायरेक्ट ग्रोथ
इस फंड ने पिछले तीन साल में 24 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है। इसने इक्विटी सेगमेंट में अपने बेंचमार्क को लगातार हिट किया है। पिछले एक साल में 67.34 फीसदी देखने को मिला है। इस योजना में निवेश करने के लिए आवश्यक न्यूनतम एकमुश्त और एसआईपी निवेश राशि 500 रुपए है।

केनरा रोबेको इक्विटी टैक्स सेवर डायरेक्ट ग्रोथ
इस फंड ने पिछले तीन साल में 28.54 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। पिछले साल इसका रिटर्न 61.17 फीसदी का देखने को मिला था। जबकि पांच सालों में 20.61 फीसदी के सालाना रिटर्न के साथ कुल 155.38 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि जब यह फंड लांच हुआ है, तब से करीब 18 फीसदी का सालाना रिटर्न देखने को मिला है और 325.29 फीसदी का रिटर्न मिला है। इस स्‍कीम में 500 रुपए के साथ शुरूआत कर सकते हैं।

BOI AXA टैक्स एडवांटेज डायरेक्ट ग्रोथ
यह भी एक तरह से टैक्‍स सेविंग फंड है। जिसने पिछले तीन साल में 32.36 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। बीते एक साल में कंपनी का रिटर्न 71 फीसदी का रहा है। जबकि जबकि पांच साल में सालाना रिटर्न 22 फीसदी और कुल रिटर्न 171 फीसदी का देखने को मिला है। इस फंड के अस्तित्‍व में आने के बाद से सालाना रिटर्न 20.20 फीसदी और कुल 403.36 फीसदी का रहा है। इस फंड में आप मिन‍िमम 500 रुपए का निवेश कर सकते हैं।

डीएसपी टैक्स सेवर डायरेक्ट प्लान ग्रोथ
इस फंड ने पिछले तीन साल में करीब 26.59 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। जबकि बीते एक साल में इसका कुल रिटर्न 70.85 फीसदी का देखने को मिला है। पांच साल में इस फंड का कुल रिटर्न 129.64 फीसदी और सालाना रिटर्न 18 फीसदी का ही देखने को मिला है। जब से इस फंड की शुरूआत हुई है तब से इस फंड ने कुल 369.87 फीसदी और सालाना 19.26 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है। इस फंड में आप 500 रुपए मिनि‍मम इंवेस्‍टमेंट से शुरूआत कर सकते हैं।