आईटीआई म्‍यूचुअल फंड की ओर से एक नए फंड की लांचिंग की जा रही है। जोकि 9 जुलाई तक जारी रहेगा। जिसमें निवेश कर आप मोटा रिटर्न प्राप्‍त कर सकते हैं। आईटीआई की ओर से डायनेमिक बांड फंड लांच किया गया है। 25 जून लांच हुए इस बांड फंड में आप 9 जुलाई 2021 तक निवेश कर सकते हैं। जिसमें कम से कम 5000 रुपए का निवेश किया जा सकता है। उसके बाद 1 रुपए के गुणक हैं। इस बांड फंड का बेंचमार्क इंडेक्स क्रिसिल डायनेमिक डेट इंडेक्स है।

आपको बता दें क‍ि आईटीआई म्यूचुअल फंड ने अप्रैल 2019 में अपना परिचालन शुरू किया था। फंड हाउस की ओर से इंवेस्‍टर्स के लिए मार्केट में 12 मेन स्‍ट्रीम के इंवेस्‍टमेंट प्रोडक्‍ट लांच कर चुका है। अधि‍कतर प्रोडक्‍ट्स हिट होने के साथ पॉपुलर भी हुए हैं। आइए आईटीआई के इस नए बांड फंड के बारे में और जानने की कोश‍िश करते हैं।

इस बांड फंड का उद्देश्‍य क्या है : जानकारी के अनुसार इस बांड फंड का मेन मकसद पोर्टफोलियो के एक्टिव मैनेज्‍मेंट के माध्यम से मैक्‍सीमम रिटर्न देना है। इसमें डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट दोनों इंक्‍लूड हैं। फंड एक रणनीति को अपनायेगा जो इस प्रकार बनाई गई है, जिससे निवेशकों को फ्लेक्‍सीबल असेट अलोकेशन और प्रोएक्टिव पीरियड मैनेज्‍मेंट के माध्यम से गतिशील फंड प्रबंधन का लाभ प्रदान किया जा सकेगा।

क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट : आईटीआई म्यूचुअल फंड के चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव ऑफ‍िसर और चीफ इंवेस्‍टमेंट ऑफ‍िसर जॉर्ज हेबर जोसेफ के अनुसार आईटीआई डायनेमिक बांड फंड के साथ, हम उन निवेशकों की जरूरतों को पूरा करने का लक्ष्य रखते हैं, जो एक ऑल-सीजन प्रोडक्‍ट की तलाश में हैं, जिसका उद्देश्य डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट में इंवेस्‍ट करके स्थिर रिटर्न प्रदान करना है। उनके अनुसार पूरे भारत में कंपनी के पार्टनर्स के साथ हमारे ट्रांसपेरेंट कंयूनिकेशन ने बाजार में खुद को आराम से स्थापित करने में मदद की है।

इन योजनाओं को लांच कर चुका है फंड : आईटीआई म्यूचुअल फंड की ओर से अब तक आईटीआई मल्टी कैप फंड, आईटीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड, आईटीआई आर्बिट्रेज फंड, आईटीआई लिक्विड फंड, आईटीआई ओवरनाइट फंड, आईटीआई बैलेंस्ड एडवांटेज फंड, आईटीआई स्मॉल कैप फंड, आईटीआई बैंकिंग और पीएसयू डेट फंड, आईटीआई लार्ज कैप फंड, आईटीआई मिड कैप फंड, आईटीआई अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन फंड और आईटीआई वैल्यू फंड हैं।