बाजार में कोविड-19 की पहली लहर के बाद, भारतीय शेयर बाजार में मुट्ठी भर स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक बन गए हैं। मल्टीबैगर स्टॉक्स की इस लिस्ट में कुछ पेनी स्टॉक्स भी शामिल हैं। गोपाला पॉलीप्लास्ट एक ऐसा मल्टीबैगर पेनी स्टॉक है, जो पिछले एक साल में 4.45 रुपए से बढ़कर 998.45 रुपए प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है, इस दौरान में लगभग 22,300 फीसदी रिटर्न दिया है।
गोपाला पॉलीप्लास्ट ने एक साल में दिया कितना रिटर्न
2021 के इस मल्टीबैगर स्टॉक ने आज 5 फीसदी लोअर सर्किट लगा दिया है और पिछले 5 ट्रेड सेशन से स्टॉक का कोई खरीदार नहीं आया है। लगभग 1225 रुपए प्रति शेयर के स्तर से गिरने के बाद पिछले एक सप्ताह में स्टॉक में 18.50 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले एक महीने में, यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 535.10 रुपए से बढ़कर 998.45 रुपए प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है – इस अवधि में लगभग 86 फीसदी की वृद्धि हुई है। पिछले 6 महीनों में, यह पैसा स्टॉक रुपए 14.75 से बढ़कर 998.45 रुपए प्रति स्टॉक स्तर पर पहुंच गया है।
एक साल में दिया 224 गुना रिटर्न
अगर बात 2021 की करें तो यह स्टॉक 8.26 रुपए के स्तर से 998.45 रुपए प्रति स्टॉक स्तर पर पहुंच गया – इस अवधि में अपने शेयरधारकों को लगभग 12,000 फीसदी का रिटर्न दिया। इसी तरह, पिछले एक साल में, गोपाला पॉलीप्लास्ट के शेयर की कीमत 4.45 रुपए प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर 998.45 रुपए प्रति स्टॉक हो गई है, जो सिर्फ एक साल में लगभग 224 गुना बढ़ गई है।
एक साल में बना दिया निवेश
गोपाला पॉलीप्लास्ट के शेयर प्राइस हिस्ट्री से संकेत लेते हुए, यदि एक निवेशक ने एक महीने पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 1.86 लाख रुपए हो गया होता। यदि निवेशक ने 6 महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता उसकी वैल्यू 67.67 लाख हो गया होता। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 2021 की शुरुआत में इस शेयर में वैल्यू 1.21 करोड़ हो जाता। इसी तरह, अगर निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू 2.24 करोड़ हो गया होता।