शुक्रवार यानी 18 जून को सोने और चांदी की कीमत में सुधार देखने को मिल रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना एक बार फिर से 47 हजार रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि 68 हजार के स्तर को पार कर गई है। जानकारों की मानें तो डॉलर में तेजी थोड़ी थमी है और इकोनॉमिक आंकड़े मिलेजुले देखने को मिल रहे हैं। जिसकी वजह से सोना और चांदी में बाइंग देखने को मिल रही है। जबकि एक दिन पहले फेड के उस फैसले जिसमें कहा गया था कि ब्याज दरों में 2023 तक दो बार इजाफा किया जा सकता है के बाद भारी गिरावट देखने को मिली थी। भारत के वायदा बाजार में सोना 1500 रुपए तक सस्ता होकर 46000 रुपए प्रति किलोग्राम के लेवल पर आ गया था। जबकि चांदी की कीमत में 3500 रुपए से ज्यादा की गिरावट के साथ 67600 रुपए प्रति किलोग्राम के लेवल पर आ गई थी।
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी: पहले बात विदेशी बाजारों की करें तो कॉमेक्स बाजार में सोना 7.70 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1782.50 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि गोल्ड स्पॉट 9.19 डॉलर 1782.69 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। अगर बात चांदी की बात करें तो कॉमेक्स पर एक फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जिसके बाद दाम 26.14 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं। जबकि सिल्वर स्पॉट की बात करें तो 26.11 डॉलर प्रति ओंस पर हैं।
इंडियन मार्केट में रिकवरी: अगर बात इंडियन मार्केट की करें तो सोने के दाम एक बार फिर से 47000 रुपए के लेवल को पार कर गए हैं। आंकड़ों के अनुसार एमसीएक्स पर सुबह 11 बजे सोना 134 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 47092 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज उसकी शुरुआत 47147 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ हुई थी। जबकि दो घंटे के कारोबारी सत्र के दौरा सोना 47347 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ दिन के उच्च स्तर पर आ गया था। वैसे गुरुवार की करें तो सोना करीब 1500 रुपए तक सस्ता हो गया था। जिसकी वजह से बाजार बंद होने तक सोना 46958 रुपए प्रति दस ग्राम पर था।
चांदी 68000 पर लौटी: वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत भी 68000 पर लौटती हुई दिखाई दे रही है। एमसीएक्स पर सुबह 11 बजे चांदी की कीमत 542 रुपए के साथ 68141 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान चांदी की कीमत 68440 रुपए प्रति किलोग्राम पर चली गई थी। जबकि आज सुबह चांदी 68417 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली थी। आपको बता दें कि गुरुवार को चांदी की कीमत करीब 3500 रुपए की गिरावट के साथ 67599 रुपए पर बंद हुई थी।
क्या कहते हैं जानकार: आईआईएफएल के वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता के अनुसार डॉलर में तेजी थमने की वजह से गोल्ड और सिल्वर में बाइंग देखने को मिल रही है। वहीं कम अवधि के लिए सोने की कीमत में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। महंगाई में इजाफा होने से गोल्ड कीमत में असर देखने को मिल सकता है। वहीं उनका यह भी कहना है कि मौजूदा समय में डिमांड में भी कमी है। ना तो फेस्टिव सीजन है और ना ही शादियों का माहौल। ऐसे में सोने की कीमत में और गिरावट आ सकती है।