आज स्थानीय वायदा बाजार से लेकर विदेशी वायदा बाजार तक सोना और चांदी में बडी गिरावट देखने को मिली है। जहां न्यूयॉर्क में सोना और चांदी में बडी गिराव देखने को मिली है। वहीं भारत में सोना चार महीने के निचले स्तर आ गया है। खास बात तो ये है कि एक साल पहले जिस सोने ने ऑल टाइम का रिकॉर्ड कायम किया था वो आज 10 हजार रुपए से ज्यादा सस्ता हो चुका है। कुछ ऐसा ही हाल चांदी में भी देखने को मिल रहा है।
आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त के पहले सप्ताह में ही सोना 56191 रुपए प्रति 10 ग्राम के साथ ऑल टाइम हाई पर चला गया था। जबकि चांदी की कीमत में भी 63500 रुपए से नीचे आ चुके हैं। यानी एक साल में इसमें 16 हजार के करीब गिरावट आ चुकी है। आइए आपको भी बताते हैं मौजूदा समय में सोना और चांदी कितने रुपए पर आ चुका है और एक साल में कितना सस्ता हो चुका है।
सोना एक साल में हुआ कितना सस्ता : आज सोना मल्टी कमोडिटी इंडेक्स पर कारोबारी स्तर के दौरान 45,956 रुपए प्रति ग्राम के साथ चार महीने के निचले स्तर पर आ गई। जबकि एक साल पहले 7 अगस्त को सोना 56191 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ ऑलटाइम हाई पर चला गया था। यानी आज सोना 10,235 रुपए तक सस्ता हसे चुका है। मौजूदा समय एमसीएक्स पर सोना 436 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 46,204 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ कारोबार कर रहा हैं।
चांदी एक साल में 16,500 रुपए हुई सस्ती : अगर बात चांदी की करें तो एक साल में 16,500 रुपए प्रति किलोग्राम सस्ती हो चुकी है। जबकि आज कारोबारी दिन में चांदी 63,455 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ दिन के निचले स्तर पर पहुंच गई थी। जबकि एक साल पहले 7 अगस्त को चांदी की कीमत ऑल टाइम हाई के साथ 79,980 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी। मौजूदा समय में चांदी 1032 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 63,968 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।
विदेशी बाजारों में धडाम हुए सोना और चांदी : वहीं बात विदेशी बाजारों की बात करें तो सोना और चांदी के धडाम हो गए हैं। न्यूयॉर्क के कॉमेक्स मार्केट में सोना 15 डॉलर की गिरावट के साथ 1748 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि गोल्ड स्पॉट 22 डॉलर की गिरावट के साथ 1741 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। अगर बात चांदी की बात करें तो वायदा बाजार में 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ 24.02 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि सिल्वर स्पॉट के दाम 1.90 फीसदी 23.87 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है।
क्या और सस्ता होगा सोना : आईआईएफल के वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता (कमोडिटी एंड करेंसी) का कहना है कि डॉलर में तेजी आने से सोने की कीमत में तेजी देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि यूएस में रोजगार के आंकडें बेहतर आने से डॉलर में तेजी देखने को मिली है। सोना और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। आने वाले कुछ दिनों में सोना 45 हजार की रेंज में रह सकता है।