म्‍यूचुअल फंड का बीते एक साल में काफी अच्‍छा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। कुछ ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और निवेशकों को मालामाल करने में कोई कसर नहीं छोडी। इसी फेहरिस्‍त में म्‍यूचुअल फंड की फ्लेक्‍सी स्‍कीम का नाम भी जोडा जा सकता है। जिन्‍होंने एक साल में 60 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न देकर निवेशकों को झोली भर दी। जिसकी वजह से कई फंड हाउसों की ओर से नई-नई फ्लेक्‍सी स्‍कीम्‍स लांच की गई हैं।

अगर बात लांग टर्म रिटर्न की करें तो ऐसी फ्लेक्‍सी स्‍कीम्‍स ने 22 साल में एक लाख रुपए के निवेश को एक करोड रुपए बना दिया है। आज हम आपसे ऐसे ही कुछ फ्लेक्‍सी स्‍कीम्‍स के बारे में डिस्‍कस करने जा रहे हैं, जिन्‍होंने रिटर्न देने के मामले में सभी को पीछे छोड दिया। वहीं लोगों के कुछ लाख या हजार रुपयों को लाखों करोड में तब्‍दील कर दिया।

एक साल में किस फ्लेक्‍सी स्‍कीम ने कितना दिया रिटर्न :– 30 जून 2021 तक आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड की फ्लैक्सी कैप स्कीम ने एक साल में 63.51 फीसदी रिटर्न दिया।
– कोटक फ्लैक्सी कैप ने 50.19 फीसदी और एक्सिस के फ्लैक्सी कैप ने 48.51 फीसदी का रिटर्न मिला।
– तीन साल की बिरला की स्कीम ने 14.57 फीसदी का रिटर्न दिया।
– एचडीएफसी के फ्लैक्सी कैप ने तीन साल में 14.43 फीसदी रिटर्न दिया है।
– कोटक की स्कीम ने 3 साल में 13.94 फीसदी का फायदा दिया है।
– 5 साल में बिरला के फ्लैक्सी कैप ने 15.67 फीसदी का रिटर्न दिया है।
– कोटक के फ्लैक्सी कैप ने 5 साल में 14.75 फीसदी कर रिटर्न दिया। – एचडीएफसी के फ्लैक्सी कैप ने पांच साल में 14.01 फीसदी का रिटर्न दिया है।

22 साल में एक लाख को बनाया एक करोड : – फ्लैक्सी कैप कैटेगरी ने एक साल में 59.49 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं 3 साल का रिटर्न 13.31 फीसदी और 5 साल में 14.49 फीसदी का रिटर्न मिला है। अगर किसी निवेशक ने 22 साल पहले बिरला की फ्लैक्सी कैप स्कीम में एक लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्‍यू आज की डेट में 1.04 करोड़ रुपए हो गई होगी। इसका मतलब यह हुआ कि उसे 22 साल में 104 गुना का फायदा हो गया होगा।

इनमें करते हैं निवेश : इस फंड ने मौजूदा समय में कुल पोर्टफोलियो का 67 फीसदी हिस्सा लार्ज कैप में इंवेस्‍ट किया हुआ है। बाकी का निवेश मिड और स्मॉल कैप शेयरों में किया है। इसके पोर्टफोलियो में 18 सेक्टर्स और 66 स्टॉक्स हैं। इस फंड का सबसे ज्यादा निवेश बैंकिंग, फाइनेंशियल, सर्विसेस और इंश्योरेंस में है जो 31 फीसदी है। बिरला की यह स्कीम 1998 में लांच की गई थी।