एलन मस्‍क के बयान से क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट में हलचल किस तरह से पैदा होती है यह किसी से छिपा नहीं है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रि‍प्‍टोकरेंसी बिटक्‍वाइन के दाम उनके बयान के बाद से काफी ऊपर नीचे नहीं होते हैं। जिसका असर एलन मस्‍क की कंपली टेस्‍ला पर काफी देखने को मिलता है। वहीं चीनी बैंक क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट को पूरी तरह से तबाह करने में लगे हुए हैं।

वास्‍तव में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन की कीमतें पांच महीने पहली बार 28 हजार पर आ गई थी। जिसकी वजह से टेस्‍ला की दूसरी तमिाही में 90 मिलियन डॉलर यानी 670 करोड़ रुपए का नुकसान की आशंका है। टेस्‍ला के पास 42,000 बिटक्‍वाइंस जिनकी कीमत 1.33 बिलियन डॉलर है। जिसे कंपनी ने 31,620 डॉलर प्रति बिटक्‍वाइन के हिसाब से खरीदा था। जब बिब्‍क्‍वादन के दाम 59,000 डॉलर पर पहुंचे थे तो टेस्ला की बिटक्वाइन होल्डिंग की वैल्यू 2.84 बिलियन डॉलर पर आ गई थी।

670 करोड़ रुपए का दिखाना होगा घाटा : जब 23 जून को बि‍टक्‍वाइन के दाम 30 हजार डॉलर से नीचे आए तो टेस्‍ला को काफी नुकसान हो गया है। अब कंपनी को अपनी बैलेंसशीट में करीब 90 मिलियन डॉलर का घाटा दिखाना होगा। अगर बिटक्वाइन 30 जून तक रिकवर हो जाता है तो इस घाटे को अपनी बैलेंसशीट में इंपेयरमेंट कॉस्‍ट के रूप में दिखाना होगा। वहीं कंपनी को इस घाटे की भरपाई के लिए नेक्‍स्‍ट क्‍वार्टर में प्रीमियम पर बिटक्वाइन की कुछ होल्डिंग्स बेचनी होंगी।

आज क्‍या है बिटक्‍वाइन की कीमत : अगर बात आज की करें तो बिटक्‍वाइन की कीमत में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में बिटक्‍वाइन 34 हजार डॉलर के पार कारोबार कर रहा है। जबकि आज बिटक्वाइन की कीमत 35500 डॉलर के करीब पहुंच गए हैं। जबकि 33165 डॉलर के साथ दिन के निचले लेवल पर आ गई थी। आपको बता दें इस साल 64,819.14 डॉलर पर प‍हुंच गए थे।

दुनिया की बाकी क्रिप्‍टोकरेंसीज का हाल : अगर बात दूसरी क्रिप्‍टोकरेंसीज की बात करें तो डोजेक्‍वाइन की कीमत 8 फीसदी की तेजी के साथ 0.255409 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि इथेरियम में 1.59 फीसउदी की गिरावट के साथ 1910.46 डॉलर पर कारोबार कर रही है। जबकि कारडानों में 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 1.33 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।