भले ही शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम भरा है, लेकिन इसे लांग टर्म देखा जाए तो काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। बीते एक दशक में तो यह वाकई में फायदे का रहा है। इसकी एक मिसाल एक कैमि‍कल मन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी ने एक कायम की है। जिसने एक दशक में निवेशकों को 115 गुना का रिटर्न दिया है। यानी जिसने 2011 में इस कंपनी में निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्‍यू आज के दिए 1.15 करोड़ रुपए हो चुकी होगी।

वास्‍तव में इस कंपनी का नाम है दीपक नाइट्राइट। वैसे आज कंपनी का मिजाज शेयर बाजार में थोडा हल्‍का देखने को मिल रहा है। वैसे कंपनी का शेयर 10 अगस्‍त को 52 हफ्तों की ऊंचाई पहुंच गया था। जहां से वो करीब-करीब 96 रुपए तक नीचे आ चुका है। उसके बाद भी बाजार जानकार इसमें निवेश करने की सलाह दे रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि बीते दस सालों में कंपनी का रिटर्न किस तरह का देखने को मिला है।

दस सालों में 11510 फीसदी का रिटर्न : बीते दस सालों में दीपक नाइट्राइट ने निवेशकों को 11510 फीसदी का रिटर्न दिया है। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर 19 अगस्‍त 2011 को कंपनी का शेयर 18.50 रुपए प्रति शेयर पर था। जिसकी कीमत आज के दिन 2148 रुपए पर पहुंच गई। यानी एनएसई पर कंपनी का शेयर 115 गुना की तेजी के साथ आगे बढ चुका है। इसमें और भी तेजी देखने को मिल सकती है।

एक लाख के बने 1.15 करोड़ रुपए : अगर किसी ने 19 अगस्‍त 2011 को 18.50 रुपए के हिसाब से कंपनी में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसे 5400 शेयर मिले होंगे। जिनकी वैल्‍यू आज के दिन 1.15 करोड़ रुपए बन गए होंगे। अगर बात बीते एक साल की करें तो कंपनी ने 4 गुना का रिटर्न दे चुकी है। पिछले साल कंपनी का शेयर 16 अगस्‍त 2020 को 582 रुपए पर था। जबकि मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 270 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है। वहीं बीते पांच साल में 2000 फीसदी का रिटर्न हासिल किया है।

क्‍या कहते हैं जानकार : जानकारों की मानें तो कंपनी के शेयर में निवेश का अभी मौका है। 2200 रुपए से 2250 रुपए के टारगेट के साथ निवेश करना चाहिए। वहीं 2100 रुपए का स्‍टॉपलॉस रखने को कहा दीपक नाइट्राइट। वैसे आज कंपनी का मिजाज शेयर बाजार में थोडा हल्‍का देखने को मिल रहा है। वैसे कंपनी का शेयर 10 अगस्‍त को 52 हफ्तों की ऊंचाई पहुंच गया था। जहां से वो करीब-करीब 96 रुपए तक नीचे आ चुका है।है। एक्‍सपर्ट के अनुसार कंपनी के शेयरों में अभी तेजी देखने को मिल सकती है। जिससे निवेशकों को बडा फायदा हो सकता है।